18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल से भी असरदार होगी लड़ाई : लालू

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने विभिन्न अत्यंत पिछड़ी जातियों के नेताओं को बताया कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट की लड़ाई मंडल कमीशन से भी अधिक असरदार व धारदार होगी. यह लड़ाई तब तक जारी रखी जायेगी, जब तक गरीब-गुरबा, दलित, वंचित, अतिपिछड़ा व अकलियत समाज के विकास के लिए केंद्रीय बजट में अलग से […]

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने विभिन्न अत्यंत पिछड़ी जातियों के नेताओं को बताया कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट की लड़ाई मंडल कमीशन से भी अधिक असरदार व धारदार होगी. यह लड़ाई तब तक जारी रखी जायेगी, जब तक गरीब-गुरबा, दलित, वंचित, अतिपिछड़ा व अकलियत समाज के विकास के लिए केंद्रीय बजट में अलग से बजट का प्रावधान नहीं हो जाये. उन्होंने अत्यंत पिछड़ी जाति के 25 से अधिक जातियों के नेताओं को इस रिपोर्ट की अहमियत बतायी. बताया कि भ्रम में पड़ने की आवश्यकता है.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद सोमवार को अपने सकरारी आवास 10 सकरुलर रोड पर राजद समर्थित अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विभिन्न जातीय संगठनों के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक बुलायी थी. बैठक में नाई संघ, पाल गड़ेरी विकास मंच, चंद्रवंशी महासभा, प्रजापति समन्वय समिति, बढ़ई उत्थान समिति, बिंद बेलदार महासभा, तैलिक साहू सभा, बढ़ई विश्वकर्मा समाज, बिहार पान स्वसाही उत्थान संघ, बुनकर महासभा, कानू विकास संघ, धानू विकास संघ, निषाद महासभा, लोहर महासभा, चूरिहार, कसेरा महासभा समेत कई अत्यंत पिछड़ी जाति संगठनों के दर्जनों प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भविष्य की लड़ाई की रूपरेखा बताया. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट जारी होने के बाद गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को, भीख मांग रहे लोगों को और बिना छत के जीवन-गुजर कर रहे लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. केंद्र सरकार जातीय जनगणना को रोके हुए है. गांव-गांव जाकर गरीब बस्तियों में ये बताने का काम करें कि रिपोर्ट नहीं होने से क्या हानि होनेवाली है.
उन्होंने अपील की कि राष्ट्रीय जनता दल के घोषित कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अभी से ही लग जायें. 26 जुलाई को गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के पास उपवास कार्यक्रम तथा 27 जुलाई को बिहार बंद को सफल बनाने हेतु गांव-गांव, शहर-शहर में घूम-घूम कर प्रचार करें.
सभा को राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, अतिपिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता के अलावा राजद के प्रदेश महासचिव रामबली चंद्रवंशी, भाई अरूण कुमार, राजेश पाल, देव किशुन ठाकुर, मदन शर्मा, अरविंद साहनी, दानी प्रजापति, बबलू मालाकार, परशुराम ततवा, राकेश तांती, ज्ञान दत प्रजापति, रेशमी पाल, मीना देवी, गोरख नंदन विश्वकर्मा, मो समसुदहक, विजय गुप्ता, डा प्रेम कुमार गुप्ता, रणविजय साहू, महावीर पाल सहित विभिन्न जाति समूहों के नेतागण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें