– हाल पीएमसीएच का — दो साल से इमरजेंसी में एसी का नहीं हुआ मेंटेनेंस- बिजली विभाग को करना है मेंटेनेंस का काम संवाददाता, पटना पीएमसीएच इमरजेंसी का सेंट्रलाइज एसी का एक भाग दोपहर में अचानक खराब हो गया. जांच में पता चला कि इमरजेंसी में बने मुरदा घर का भी एसी खराब हो गया है. उपाधीक्षक की सूचना पर बिजली विभाग ने दो घंटे के बाद एसी को ठीक किया. सूत्रों की मानें तो इससे पहले भी तीन माह पहले एसी उस वक्त फेल कर गया था, जब एमसीआइ की टीम इमरजेंसी का निरीक्षण कर रही थी. उस समय एमसीआइ ने आपत्ति दर्ज करायी थी. बावजूद इसके एसी का मेंटेनेंस अब तक नहीं हो पाया है. हर दो माह पर मेंटेनेंस जरूरीदो साल पूर्व इमरजेंसी में बिजली विभाग के माध्यम से टेंडर निकाल कर सेंट्रलाइज एसी लगाया गया था, लेकिन बिजली विभाग ने उस वक्त किसी को मेंटेनेंस की जिम्मेवारी नहीं सौंपी थी. इस कारण से आज तक एसी का मेंटेनेंस नहीं हो पाया है. जब एसी खराब होता है, तो बिजली विभाग के इंजीनियर उसे ठीक करते हैं. जबकि, इसका मेंटेनेंस हर दो माह पर करना जरूरी है. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह कहते हैं कि बिजली विभाग को मेंटेनेंस करना है और उसे उसका खर्च भी बताना है. इसके बाद विभाग से उतनी राशि मांग कर उसे दी जायेगी.
दो घंटे फेल रहा इमरजेंसी व मुरदा घर का एसी
– हाल पीएमसीएच का — दो साल से इमरजेंसी में एसी का नहीं हुआ मेंटेनेंस- बिजली विभाग को करना है मेंटेनेंस का काम संवाददाता, पटना पीएमसीएच इमरजेंसी का सेंट्रलाइज एसी का एक भाग दोपहर में अचानक खराब हो गया. जांच में पता चला कि इमरजेंसी में बने मुरदा घर का भी एसी खराब हो गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement