अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने से नगर निगम में इस कोटे से आने वाले 16 पार्षदों की चर्चा हो रही है, लेकिन राजनीतिक हैसियत व पार्षदों के बीच लोकप्रियता के हिसाब से सात उम्मीदवारों के बीच ही जोड़-घटाव का खेल चल रहा है. इनमें चार पार्षद एक गुट से जबकि तीन दूसरे गुट से संबंध रखते हैं. रविवार को ‘प्रभात खबर ’ ने इन सात उम्मीदवारों से बात की,तो उन्होंने अपनी उम्मीदवारी जताने से परहेज किया,लेकिन दबी जुबान स्वीकार भी किया कि अगर उनके गुट को पार्षदों का समर्थन मिला,तो पद अस्वीकार नहीं करेंगे.
Advertisement
किस्सा मेयर की कुरसी का. चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी, उम्मीदवारी पर सब मौन
पटना: अफजल इमाम को मेयर की कुरसी से बेदखल करने के बाद नये मेयर के चुनाव को लेकर पटना नगर निगम में अंदरूनी राजनीति तेज हो गयी है. पार्षदों का एक गुट भले ही सर्वसम्मति से मेयर चुनने का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत में मेयर चुनाव की राजनीति दो गुट में बंट गयी […]
पटना: अफजल इमाम को मेयर की कुरसी से बेदखल करने के बाद नये मेयर के चुनाव को लेकर पटना नगर निगम में अंदरूनी राजनीति तेज हो गयी है. पार्षदों का एक गुट भले ही सर्वसम्मति से मेयर चुनने का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत में मेयर चुनाव की राजनीति दो गुट में बंट गयी है. एक गुट का नेतृत्व वर्तमान डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता व पूर्व डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व पूर्व मेयर अफजल इमाम कर रहे हैं.
अफजल समर्थक उम्मीदवार
पूर्व मेयर अफजल इमाम ( वार्ड 52) : हम चुनाव लड़ने के मूड में नहीं हैं, लेकिन समर्थक पार्षद जिद कर रहे हैं. बावजूद हम नहीं, तो कोई और उम्मीदवार होगा. दूसरे की उम्मीदवारी पर गुट में विरोध होगा, तो आंतरिक चुनाव होगा. इसके बाद फैसला लिया जायेगा.
पिंकी कुमारी ( वार्ड 21) : हम अविश्वास प्रस्ताव जरूर हारे हैं, लेकिन अभी हिम्मत नहीं हारे हैं. अफजल इमाम के नेतृत्व में ही मेयर का चुनाव लड़ेंगे. कोई कानूनी पेच नहीं फंसा,तो अफजल इमाम ही मेयर उम्मीदवार होंगे. इसलिए हम अपनी दावेदारी को लेकर सोच भी नहीं रहे हैं.
संजीव कुमार ( वार्ड 22 ) : हम मेयर पद के उम्मीदवार नहीं हैं और न ही कोई दावेदारी कर रहे हैं. हम अफजल इमाम को ही मेयर का चुनाव लड़ायेंगे. इसको लेकर हम आपस में बैठेंगे और दुबारा चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करेंगे.
डिप्टी मेयर रूप नारायण और विनय पप्पू समर्थक पार्षद
दीपक कुमार चौरसिया ( वार्ड 2) : मेयर पद के लिए हमारे गुट में 16 वार्ड पार्षद अति पिछड़ा वर्ग से आते हैं, जो मेयर पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. मेयर चुनाव की तिथि घोषित होगी, तो सभी पार्षद आपस में बैठेंगे और मेयर उम्मीदवार को चयनित कर घोषणा कर देंगे. फिलहाल हम मेयर के उम्मीदवार के दावेदार नहीं हैं.
अशोक कुमार ठाकुर ( वार्ड 25) : हमारे संगठन के नेता विनय कुमार पप्पू हैं और संगठन ही मेयर का उम्मीदवार तय करेगा. मेयर उम्मीदवारी को लेकर संगठन में कोई चर्चा नहीं हो रही है और न ही हम अपनी दावेदारी कर रहे हैं. संगठन जिसका भी नाम तय करेगा. वह हमारे लिए मान्य होगा.
पूर्व मेयर संजय कुमार ( वार्ड 38 ) : एक या दो पार्षदों ने मेयर अफजल इमाम को कुरसी से नहीं हटाया है. टीम में 42 पार्षद शामिल थे. टीम की एकता ने इमाम को कुरसी से हटाया है और टीम ही अगले मेयर का चुनाव करेगी. हमारी कोई दावेदारी नहीं है.
सुषमा साहू ( वार्ड 39 ) : हमने दावेदारी नहीं की है और न ही किसी से दावेदारी को लेकर बात की है. योग्य हूं. इसलिए मेरी दावेदारी की चर्चा हो रही है. संगठन की ओर से प्रपोजल आता है, तो स्वीकार करने के लिए तैयार है.
पप्पू गुट मना रहा जीत का जश्न
अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पूर्व मेयर अफजल इमाम गुट शांत है, लेकिन डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता व विनय कुमार पप्पू गुट जीत का जश्न मना रहे हैं. रविवार को राजधानी के एक होटल में लंच पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मेयर के विरोध में खड़े पार्षदों को बुलाया गया था. पार्टी में करीब 30 पार्षद शामिल हुए. पार्टी में मेयर उम्मीदवारों को लेकर पार्षद आपस में चर्चा कर रहे थे. पार्षदों को संबोधित करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि जिस एकता के साथ मेयर अफजल इमाम को कुरसी से हटाये हैं. उसी एकता के साथ मेयर का चुनाव भी करना है. मेयर उम्मीदवार को लेकर पार्षदों से विचार-विमर्श किया जाये और निर्विरोध रूप से मेयर की कुरसी पर बैठा दिया जाये. अफजल समर्थक पार्षद संजीव कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि दो दिन पहले ही विनय कुमार पप्पू ने घोषणा की थी कि 72 पार्षद मिल कर मेयर उम्मीदवार तय करेंगे,तो लंच पार्टी में 28-30 पार्षदों को क्यों बुलाया गया. पप्पू ने शुरू से ही गलत बोल कर शहर के विकास कार्य को अवरुद्ध किया है और आगे भी करते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement