18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जातिवाद के दलदल में फंसाना चाहते हैं लालू: मोदी

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद जातीय जनगणना के नाम पर लोगों को फिर जातिवाद के दलदल में फंसाना चाहते हैं. बिहारी नौजवान तो हाइ स्पीड बाइक पर सवार होकर रोजगार की नयी मंजिलें पाना चाहते हैं, लेकिन लालू प्रसाद उसे लालटेन की रोशनी में टमटम की सवारी कराना […]

पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद जातीय जनगणना के नाम पर लोगों को फिर जातिवाद के दलदल में फंसाना चाहते हैं. बिहारी नौजवान तो हाइ स्पीड बाइक पर सवार होकर रोजगार की नयी मंजिलें पाना चाहते हैं, लेकिन लालू प्रसाद उसे लालटेन की रोशनी में टमटम की सवारी कराना चाहते हैं.

मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद ने जिस सूचना क्रांति को आइटी-वाइटी कहकर मजाक उड़ाया था, उसी आइटी से करोड़ों युवाओं को काम मिला है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बताएं कि 1990 की जातिवादी मानसिकता में फंसे लालू प्रसाद की तेल पिलाई लाठी के सहारे वे 2025 का विजन डॉक्यूमेंट कैसे लागू कर सकते हैं? मोदी ने कहा है कि 2011 में जनगणना शुरू हुई थी. इसे साल भर में पूरा होना था, लेकिन राज्यों से प्राथमिक आंकड़े मिलने में ही चार साल लग गये.

मंडल आयोग ने 3500 जातियों-उपजातियों की पहचान की थी, जबकि हाल की जनगणना में लोगों ने 46 लाख से ज्यादा जाति,उपजाति, गोत्र आदि दर्ज करा दिये. इन आंकड़ों की जांच और जातियों की सही पहचान के लिए राज्यों के पास भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार बतायें कि क्या बिहार से जातीय आंकड़ों को संशोधित कर केंद्र को भेजा जा चुका है़? क्या लालू प्रसाद बिहार के फाइनल आंकड़े मिले बिना ही जनगणना रिपोर्ट जारी कराना चाहते हैं? उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने एलान कर दिया है कि पूरे संशोधित आंकड़े मिलने पर जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी जायेगी. फिलहाल वे उपवास पर नहीं जाकर अपने दिल की फिक्र करें. उन्होंने सजर्री करवायी है.

मोदी का जनता दरबार कल
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का जनता दरबार मंगलवार को उनके एक, पोलो रोड स्थित आवास में लगेगा. ‘जनता के दरबार में पूर्व उप मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में मोदी आम जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुनते हैं और निराकरण का प्रयास करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें