Advertisement
कल से बंटेगी पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल योजनाओं की राशि
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2.50 करोड़ छात्र-छात्राओं को सोमवार से मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना की राशि का वितरण किया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और जिलों में राशि भी पहुंच गया है. बैंक से राशि निकाल कर अब उसका वितरण किया जाना है. […]
पटना : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 2.50 करोड़ छात्र-छात्राओं को सोमवार से मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन योजना की राशि का वितरण किया जायेगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और जिलों में राशि भी पहुंच गया है.
बैंक से राशि निकाल कर अब उसका वितरण किया जाना है. इस साल पहली बार सवर्ण वर्ग के छात्रों जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 1.50 लाख से कम होगी उन्हें भी छात्रवृत्ति की राशि दी जायेगी.
20 जुलाई से 27 जिलों तक सभी स्कूलों में कैंप लगा कर इन योजनाओं की राशि का वितरण किया जायेगा. इसमें 2.24 करोड़ छात्र-छात्राओं को पोशाक की राशि दी जायेगी. 1.15 करोड़ छात्राओं को छात्रवृत्ति, 16.44 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल की राशि और मैट्रिक में फस्र्ट डिविजन करने वाले करीब 30 हजार छात्र-छात्राओं को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी. राशि बांटने की जवाबदेही स्कूल के प्रधानाध्यापक, विद्यालय शिक्षा समिति, प्रबंध समिति की होगी. इसमें छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों को लिखित रूप से आने की सूचना दी जानी है और उनकी उपस्थिति भी सुनिश्चित की जानी है.
इसके अलावा राशि निकालने व बांटते समय प्रशासन को सूचना भी देनी है और साथ में रखना है. शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया किया कि 20-27 जुलाई तक मुख्यमंत्री पोशाक, साइकिल, छात्रवृत्ति, सेनेटरी नैपकिन व प्रोत्साहन राशि के बांटने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. सभी जिलों में वितरण कार्य सुनिश्चित कराने के लिए मुख्यालय स्तर से एक-एक अधिकारी को नोडल अधिकारी बना कर भेजा गया है.
वे अधिकारी राशि बांटने की अवधि तक जिले में ही रहेंगे. जिलों में भी डीएम-एसपी राशि निकालने, स्कूल ले जाने और बांटने के समय मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था देंगे. मॉनीटरिंग के लिए सेल का गठन किया गया है. हाइ व प्लस टू स्कूलों की योजनाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (आरएमएसए) में कंट्रोल रूम बनाया गया है.
कंट्रोल रूप की मॉनीटरिंग किरण कुमारी करेंगी, जबकि प्रारंभिक स्कूलों के लिए बिहार शिक्षा परियोजना में कंट्रोल रूप बनाया गया है. इसकी मॉनीटरिंग राजीव रंजन प्रसाद करेंगे.
अमित कुमार ने बताया कि इस बार सवर्ण वर्ग के गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति और क्लास सात से 12 तक की छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन की राशि भी पहली बार दी जा रही है. साथ ही छह महीने की ही छात्रवृत्ति की राशि दी जा रही है, छात्रवृत्ति की अगली किस्त दिसंबर महीने में दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement