खगौल़ : सांस्कृतिक संस्था सोशल एक्शन फार डेवलपमेंट एंड अवेयरनेस की ओर से दानापुर स्टेशन गोलंबर पर ‘नक्शे में विकास’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया़ शुभारंभ ‘हर तरफ विकास का नारा है, बोलो भाई क्या यह विकास हमारा है’ गीत से किया गया़
नाटक में दिखाया गया कि एक बूढ़ा गरीब पिता अपने खोए हुए बेटे विकास को खोजते हुए भटकता आता है़ रास्ते में उसे अलग-अलग पार्टी के नेता मिलते हैं. विकास को लाने व उससे मिलाने का वादा करते हैं, पर विकास नहीं मिलता है़
बूढ़े पिता की खोज जारी रहती है़ चुनाव आते ही सभी पार्टी के नेताओं के मुख से विकास-विकास की आवाज निकलती है़ विकास का माला जपते हुए नेता जनता को विकास के सपने दिखा कर बरगलाते हैं सपने दिखाते हैं चुनाव खत्म होते सब फुर्र से उड़ जाते हैं और जनता विकास ढूंढते रह जाती है़ मौके पर कलाकारों ने रंगकर्मी परेश सिन्हा व अभिनेत्री सविता श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी. कलाकारों में संतोष शर्मा, पवन कुमार, मनोज सिन्हा, रंजन, विजय व प्रदीप विश्वकर्मा शामिल थे.