पटना: चालू वर्ष में राज्य में 78 लाख टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य है. 24 लाख हेक्टेयर में गेहूं लगेगा. चार लाख एकड़ में श्री विधि जबकि, साढ़े तीन लाख एकड़ में जीरो टिलेज से गेहूं की खेती होगी. किसानों को रबी फसल के लिए डीजल सब्सिडी जारी रहेगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने वेटेनरी कॉलेज परिसर में जिलों में रबी अभियान रथ रवाना करते हुए ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 33 जिलों को सुखाड़ घोषित किया है. केंद्रीय टीम जिलों में दौरा कर फसल नुकसान का जायजा लेगी. खेतों में लगे धान को बचाने के लिए राज्य सरकार किसानों को प्रति एकड़ 250 रुपये डीजल सब्सिडी दे रही है.
रबी फसलों की सिंचाई के लिए डीजल सब्सिडी दी जायेगी. मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त अशोक कुमार चौहान, कृषि निदेशक एम सरवणन, बामेती के निदेशक डॉ आरएन सिंह व कृषि उपनिदेशक सूचना अशोक प्रसाद सहित राज्य स्तर के सभी अधिकारी व सभी डीएओ मौजूद थे. कृषि उपनिदेशक कृष्ण बिहारी ने श्री विधि व जीरो टिलेज से गेहूं प्रत्यक्षण की जानकारी दी. कृषि उपनिदेशक एसी जैन ने बोरो धान प्रोत्साहन योजना, शेलो ट्यूब वेल, पंपसेट, न्यूट्री फार्म योजना व कृषि यांत्रिकीकरण पर शंकर कुमार चौधरी ने जानकारी दी.