पटना सिटी: सड़क दुर्घटना में घायल साथियों को समुचित उपचार नहीं मिलने से आक्रोशित बीएमपी के जवान एनएमसीएच में हंगामा करने लगे. जवानों के उग्र तेवर देख डॉक्टर, कर्मचारियों व मरीजों के परिजनों के बीच कुछ देर के लिए लिए अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल मामला यह है कि सोमवार की रात महात्मा गांधी सेतु पर ट्रक व पुलिस वैन टकराने से वैन पर सवार एक दर्जन से अधिक जवान जख्मी हो गये थे.
गंभीर रूप से जख्मी चालक शशिधर झा को एनएमसीएच के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर किया था. इलाज के क्रम में चालक की मौत हो गयी. इधर, एनएमसीएच में भरती जवानों को समुचित उपचार व्यवस्था नहीं मिलने का आरोप बीएमपी के जवान लगा रहे थे. डॉक्टरों ने जख्मी एक जवान को पैर का एक्स-रे तत्काल कराने को कहा.
जख्मी जवान साथियों के साथ एक्स-रे विभाग के समीप पहुंचा, तब पता चला कि एक्स-रे मशीन कई दिनों से खराब है. स्लाइन चढ़ाने के लिए इंटराकेट उपलब्ध नहीं है. अस्पताल में कुछ दवा भी उपलब्ध नहीं है. अस्पताल की इस स्थिति पर जवानों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर पहुंची आलमगंज थाना पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. इधर, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि एक्स-रे मशीन खराब होने की जानकारी विभाग से नहीं मिली है. इस मामले की जांच होगी.