25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आहट : पोस्टर में नहीं दिखा शाहनवाज हुसैन का चेहरा

पटना. भाजपा के परिवर्तन रथ रवाना करने के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान भाजपा और इसके तीनों घटक दलों के सभी बड़े-बड़े नेताओं की तसवीर लगी दिखी. हम के जीतन राम मांझी की तसवीर प्रमुखता के साथ दिखी. इसके अलावा राज्य के सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेताओं की तसवीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और […]

पटना. भाजपा के परिवर्तन रथ रवाना करने के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान भाजपा और इसके तीनों घटक दलों के सभी बड़े-बड़े नेताओं की तसवीर लगी दिखी. हम के जीतन राम मांझी की तसवीर प्रमुखता के साथ दिखी. इसके अलावा राज्य के सभी केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेताओं की तसवीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ दिखी. परंतु इसमें भाजपा के एकमात्र सशक्त अल्पसंख्यक नेता शाहनवाज हुसैन की तस्वीर कहीं नहीं दिखी. जबकि कुछ समय पहले तक शाहनवाज हुसैन की तसवीर बड़ी प्रमुखता से पार्टी के सभी कार्यक्रमों में दिखती थी. बिहार में होनेवाली पार्टी के तमाम कार्यक्रमों में शाहनवाज हुसैन दिखते थे, लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया जो उनकी तसवीर एकदम से गायब हो गयी.गंठबंधन में एकजुटता दिखाने की कोशिशभाजपा के कार्यक्रम के दौरान मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की दायी तरफ सभी घटक दलों के प्रमुखों के बैठने की व्यवस्था थी, जिसमें रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा के अलावा अन्य नेता वरीयता के मुताबिक बैठे थे. वहीं बायीं तरफ भाजपा के सभी नेता क्रमबद्ध तरीके से बैठे थे. भाजपा के साथ रालोसपा और लोजपा के झंडे भी सरीके से सजाये गये थे. जब रथ रवाना करने की बारी आयी, तो भाजपा के कई नेता रालोसपा और लोजपा के झंडे हाथों में लिये थे. इसी तरह दूसरे दलों के नेताओं के हाथ में भी भाजपा का झंडा दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें