18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में कमाल-बलान खतरे के निशान से ऊपर

गुरुवार को हुई 50 मिली मीटर बारिश गंडक, महानंदा, सोन, घाघरा व कोसी का भी जल स्तर बढ़ा संवाददाता, पटना बिहार-झारखंड में हुई बारिश से दरभंगा के झंझारपुर में कमला-बलान गुरुवार को खतरे के निशन को पार कर गयी. कमला बलान खतरे के निशान से पांच सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. कमला-बलान के अलावा अन्य […]

गुरुवार को हुई 50 मिली मीटर बारिश गंडक, महानंदा, सोन, घाघरा व कोसी का भी जल स्तर बढ़ा संवाददाता, पटना बिहार-झारखंड में हुई बारिश से दरभंगा के झंझारपुर में कमला-बलान गुरुवार को खतरे के निशन को पार कर गयी. कमला बलान खतरे के निशान से पांच सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. कमला-बलान के अलावा अन्य नदियों के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है. हालांकि, सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हंै. दरौली में घाघरा खतरे के निशान से 79 और बलतारा में कोसी 96 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. आयोग के शुक्रवार तक कोसी के जल स्तर में सात सेंटी मीटर और वृद्धि होने की संभावना जतायी है. बिहार में हुई 50 मिली मीटर बारिश से पूर्णिया-कटिहार में महानंदा, मुजफ्फरपुर में बागमती, खगडि़या में बूढ़ी गंडक, छपरा में घाघरा, रोहतास, भोजपुर और छपरा में सोन और भागलपुर, मुंगेर व पटना में गंगा का जल स्तर 11 से 17 सेंटीमीटर बढ़ा है. जल संसाधन विभाग ने सभी तटबंधों पर सघन पेट्रोलिंग कराने और चौकसी बरतने का निर्देश अभियंताओं को दिया है. पिछले 24 घंटों में हुई बारिश क्षेत्र बारिश बक्सर 77 मिली मीटर मोहम्मदगंज 104 मिली मीटर जपला 56 मिली मीटर इंद्रपुरी 55 मिली मीटर पालमेरगंज 56 मिली मीटर दरौली 106 मिली मीटर वाल्मीकि नगर 63 मिली मीटर रेवा घाट 79 मिली मीटर खड्डा 80 मिली मीटर डुमरिया घाट 95 मिली मीटर चनपटिया 80 मिली मीटर डाल्टेनगंज 295 मिली मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें