फोटो — चिल्ड्रेन हेवन हाइ स्कूल के छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमसंवाददाता, पटना भारतीय रिजर्व बैंक, पटना ने आरबीआइ परिसर स्थित वित्तीय साक्षरता गैलरी ‘ पाठशाला ‘ में चिल्ड्रेन हेवन हाइ स्कूल के छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया. आरबीआइ के प्रभारी अधिकारी जेपी तिर्की ने कहा कि हमेशा डेबिट/क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में सावधानी बरतें. कभी भी पासवर्ड किसी को न बतायें. समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें. छात्राओं को भारतीय रिजर्व बैंक की आम जीवन में भूमिका, वित्तीय योजना बना कर चलने का महत्व, बैंकों से जुड़ने के फायदे, पेमेंट सिस्टम (मुद्रा विनिमय) जैसे विषयों पर जानकारी दिया गया. विद्यार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया. बैंकिंग लोकपाल स्मिता सी. कुमार ने बैंकिंग लोकपाल योजना, 2006 के अंतर्गत बच्चों को शिकायतों के निवारण हेतु नियमों से भी अवगत कराया. प्रबंधक प्रवीण कुमार ने करेंसी नोटों की सुरक्षा विशेषताएं, फर्जी प्रस्तावों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में धन जमा करने से पूर्व ली जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया. पाठशाला में स्थापित जूनियर रोबोट ने बड़े ही रोचक ढंग से आय, बचत, निवेश तथा रुपये के लेन-देन के बारे में भी बताया. क्विज का भी आयोजन किया गया. सही जवाब देने पर पुरस्कार दिये गये. साथ ही वित्तीय साक्षरता संबंधी कॉमिक बुक तथा अन्य सामग्रियां बांटी गयी.
BREAKING NEWS
डेबिट/क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में बरतें सावधानी : जेपी तिर्की-विज्ञापन
फोटो — चिल्ड्रेन हेवन हाइ स्कूल के छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रमसंवाददाता, पटना भारतीय रिजर्व बैंक, पटना ने आरबीआइ परिसर स्थित वित्तीय साक्षरता गैलरी ‘ पाठशाला ‘ में चिल्ड्रेन हेवन हाइ स्कूल के छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया. आरबीआइ के प्रभारी अधिकारी जेपी तिर्की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement