पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान वीडियोग्राफी करायी गयी है. फुटेज देख कर प्रदर्शनकारियों की शिनाख्त की जायेगी. शहर की मुख्य सड़क पर धरना-प्रदर्शन सड़क जाम करने को लेकर एसएसपी के सख्त रुख के कारण मामला दर्ज किया गया है.
Advertisement
पप्पू यादव समेत 11 सैप जवानों पर प्राथमिकी
पटना. सांसद पप्पू यादव व सैप जवानों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. इसमें 11 सैप जवानों को नामजद व 250 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन पर सड़क पर जुलूस निकालने व ट्रैफिक को बाधित करने का आरोप लगाया है. वहीं प्रदर्शन के दौरान समर्थन करने आये सांसद […]
पटना. सांसद पप्पू यादव व सैप जवानों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है. इसमें 11 सैप जवानों को नामजद व 250 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन पर सड़क पर जुलूस निकालने व ट्रैफिक को बाधित करने का आरोप लगाया है. वहीं प्रदर्शन के दौरान समर्थन करने आये सांसद पप्पू यादव पर भीड़ को उकसाने का आरोप है.
बता दें कि सैप जवानों ने बुधवार को गांधी मैदान से जुलूस निकाला और डाकबंगला चौराहे तक गये. उनके पीछे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. कोतवाली इंस्पेक्टर रमेश कुमार सिंह का कहना है कि सांसद समेत सैप जवानों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर सैपर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्म देव सिंह का कहना है कि धरना-प्रदर्शन के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से परमिशन लिया गया था. प्राथमिकी किया जाना गलत है. उन्होंने बताया कि आइजी अभियान ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे वार्ता के लिए बुलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement