— विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र ने किया कार्यक्रमसंवाददाता,पटना यदि सड़क किनारे कोई नवजात पड़ा मिला है. किसी कारण वश बच्चों का पोषण नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अब नवजात को इधर-उधर व कूड़े के ढेर में फेंकने के बजाय उसे नवजीवन पालना में डाले. ये कहना है प्रयास भारती ट्रस्ट की अध्यक्ष सुमन लाल का. वह बुधवार को हेम प्लाजा, एग्जिबिशन रोड स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र द्वारा ‘स्टॉप थ्रोइंग न्यू बॉर्नस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ऐसे बच्चों के लिए दत्तक ग्रहण संस्थान की व्यवस्था की गयी है ताकि कानूनी प्रक्रिया से बच्चे को गोद ले सकें. यदि कोई भी दंपति बच्चे को गोद लेते हैं, तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत संरक्षण दिलाया जा सकता है. ऐसे में इस तरह से नवजात बच्चों को छोड़ने के बजाय वे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ‘प्रयास नवजीवन’ पालना घर में डालें. इससे बच्चे को कानूनी माता-पिता मिल सकेेंगे. साथ ही बच्चे की उचित देखभाल भी हो सकेगी.टाइटन कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भास्कर भट्ट ने बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. विपरीत परिस्थिति में भी बच्चे को नहीं छोड़े. ये अमानवीय घटना है. किसी कारणवश ऐसा करना भी पड़े,तो बच्चे को उचित जगह पर ही छोड़ें ताकि वहां से बच्चे को मदद मिल सके. इनर व्हील की अध्यक्ष मोनिला सेन गुप्ता ने कहा कि सरकार ने कई व्यवस्था की है. इससे अब बेसहारा बच्चों की मदद हो सकेगी. मौके पर अरुणा नोपानी, मृत्युंजय, प्रीति,स्वाती व कहकशां नीरज समेेत कई उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नवजात को फेंके नहीं, नवजीवन पालना में डाल दें
— विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र ने किया कार्यक्रमसंवाददाता,पटना यदि सड़क किनारे कोई नवजात पड़ा मिला है. किसी कारण वश बच्चों का पोषण नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में अब नवजात को इधर-उधर व कूड़े के ढेर में फेंकने के बजाय उसे नवजीवन पालना में डाले. ये कहना है प्रयास भारती ट्रस्ट की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement