संवाददाता, पटना बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और महासचिव सह विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. संघ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के लिए गठित कमेटी को 30 जून से पहले रिपोर्ट दे देनी थी, ताकि सरकार उसे लागू कर देती, लेकिन आधा जुलाई बीत जाने के बाद भी कमेटी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है. पिछले दिनों कमेटी के अध्यक्ष सह मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने नियोजित शिक्षकों के वेतनमान देने के लिए गठित कमेटी ने दूसरे शिक्षक संगठनों से वेतनमान के संबंध में विचार विमर्श किया है और सरकार के प्रस्ताव 5200-34,800 वेतनमान पर उनसे सहमति भी लिये जाने की खबर है. इस मामले में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से कोई बात नहीं की गयी. यह संघ राज्य नहीं बल्कि देश का पुराना संघ है. सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है. नियोजित शिक्षकों को 9300-34,800 का वेतनमान ही दिया जाये. वेतन के साथ महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता और आवास भत्ता भी दिया जाये. उन्होंने कहा कि सरकार इस पर ध्यान दें और शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल कर जाये. विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की रिटायरमेंट उम्र 65 साल है. इसलिए प्राथमिक से उच्चतर तक के शिक्षकों को 62 साल में सेवानिवृत्ति का लाभ दिया जाये.
नियोजित शिक्षकों को 9300-34,800 का मिले वेतनमान
संवाददाता, पटना बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और महासचिव सह विधान पार्षद केदार नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. संघ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने बताया कि नियोजित शिक्षकों को वेतनमान के लिए गठित कमेटी को 30 जून से पहले रिपोर्ट दे देनी थी, ताकि सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement