संवाददाता, पटनाविवेक देव राय कमेटी के खिलाफ बुधवार को पटना जंकशन पर दानापुर मंडलीय परिषद् की बैठक का आयोजन किया गया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के बैनर तले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसएसडी मिश्रा ने की. जानकारी देते हुए यूनियन के शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह और एके शर्मा ने बताया कि अगर यह रिपोर्ट लागू होता है तो रेलवे कर्मचारियों और रेलवे के विकास में बाधा खड़ी हो सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय को सौपे गये विवेक राय के इस रिपोर्ट में रेलवे को निजी हाथों में सौपने, छात्र छात्राएं आदि लोगों को मिलने वाली सुविधा सहित कई ऐसे मुद्दे हैं जिसे अगर लागू कर दिया जाये तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं मौके पर मौजूद यूनियन के नीरज कुमार ने कहा कि अगर प्रशासन इस रिपोर्ट को तुरंत रद्द नहीं करता है तो आगे चल कर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर यूनियन के आला अधिकारी मौजूद थे.
विवेक देव राय कमेटी रिपोर्ट के खिलाफ रेलकर्मी ने किया बैठक
संवाददाता, पटनाविवेक देव राय कमेटी के खिलाफ बुधवार को पटना जंकशन पर दानापुर मंडलीय परिषद् की बैठक का आयोजन किया गया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन पटना शाखा के बैनर तले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता एसएसडी मिश्रा ने की. जानकारी देते हुए यूनियन के शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह और एके शर्मा ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement