21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना कॉलेज छात्रावासों की जांच को बनी कमेटी

– जो छात्रावास रहने लायक हैं उनके आवंटन पर होगा विचार संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में शनिवार को छात्रावास कमेटी का गठन कर दिया गया है. सात सदस्यीय कमेटी के कंवेनर प्रो रणधीर कुमार सिंह को बनाया गया है. कमेटी को प्राचार्य प्रो रणविजय कुमार के द्वारा तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेवारी दी गई है […]

– जो छात्रावास रहने लायक हैं उनके आवंटन पर होगा विचार संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में शनिवार को छात्रावास कमेटी का गठन कर दिया गया है. सात सदस्यीय कमेटी के कंवेनर प्रो रणधीर कुमार सिंह को बनाया गया है. कमेटी को प्राचार्य प्रो रणविजय कुमार के द्वारा तत्काल प्रभाव से यह जिम्मेवारी दी गई है कि वह एक सप्ताह के भीतर सारे हॉस्टलों की जांच करके कॉलेज प्रशासन को रिपोर्ट सौंपे. सात सदस्यीय कमेटी में प्रो अर्जुन कुमार, प्रो वीरेंद्र कुमार दास, प्रो मनोज कुमार सिन्हा, प्रो हीरा मंडल, प्रो एम रहमान, प्रो सादिक हुसैन को शामिल किया गया है. ————————पटना कॉलेज में हैंडिकैप्ड कोटा का नामांकन 13 व 14 को संवाददाता, पटना पटना कॉलेज में हैंडिकैप्ड कोटा का नामांकन 13 व 14 जुलाई को लिया जायेगा. इस मौके पर विद्यार्थियों को सिविल सर्जन का सर्टिफिकेट व अन्य कागजात लाने होंगे. कॉलेज में नामांकन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है लेकिन अब तक स्पोर्ट्स, फाइन आर्ट, मिलिट्री कोटा व नन टिचिंग कोटा का एडमिशन नहीं हुआ है. कॉलेज में अब तक 419 एडमिशन ही हुए हैं जबकि कॉलेज में 600 सीटें हैं. अभी 181 सीटें खाली हैं. इनमें ज्यादातर हिंदी, संस्कृत, मैथिली, समाजशास्त्र आदि विषयों में सीटें खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें