पटना : ईद–उल–जोहा (बकरीद) का चांद रविवार को बिहार, झारखंड व बंगाल के कुछ हिस्सों में देखा गया. इसलिए बकरीद की नमाज 16 अक्तूबर को अदा की जायेगी. चांद देखे जाने की पुष्टि इमारत–ए–शरिया दारुल कजा के मौलाना काजी अब्दुल जलील ने की.
उन्होंने कहा कि बकरीद का चांद पूर्णिया के बायसी, कटिहार, किशनगंज, रांची व बंगाल में देखा गया है. खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी ने कहा कि चांद देखे जाने की सूचना आयी है. इसलिए पूरे राज्य में 16 अक्तूबर को बकरीद मनायी जायेगी.