बात बढ़ने पर मैनेजर ने वेटर विकास को नौकरी से हटा दिया. इसी बात से वह खुन्नस खाये हुए था. इस पर उसने दिन भर साजिश रची और रात में जब मैनेजर घर लौट रहे थे, तो उन पर गोली चला दी. इधर घायल मैनेजर का सोमवार को भी इलाज जारी है. वे अब खतरे से बाहर हैं.
BREAKING NEWS
नौकरी से हटाने पर वेटर ने मारी थी गोली
पटना: राजेंद्रनगर टर्मिनल के गेट के पास मौजूद चांदनी फैमिली रेस्टोरेंट व बियर बार के मैनेजर मनोज राय ने वेटर विकास को फटकार लगायी थी. बात बढ़ने पर मैनेजर ने वेटर विकास को नौकरी से हटा दिया. इसी बात से वह खुन्नस खाये हुए था. इस पर उसने दिन भर साजिश रची और रात में […]
पटना: राजेंद्रनगर टर्मिनल के गेट के पास मौजूद चांदनी फैमिली रेस्टोरेंट व बियर बार के मैनेजर मनोज राय ने वेटर विकास को फटकार लगायी थी.
गौरतलब है कि चांदनी बार के मालिक मुकेश कुमार का साला मनोज राय बार के मैनेजर हैं. वह रविवार को जब बार में पहुंचे तो वेटर विकास से कुछ काम करने के लिए बोले, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. इससे पहले भी वह काम में लापरवाही बरत रहा था. इस पर मनोज ने उसे फटकार लगायी, जिस पर वह बहस करने लगा. तब मैनेजर ने उसे नौकरी से हटा दिया. रात में विकास मैनेजर के घर लौटने का इंतजार कर रहा था. जब वह रविवार की रात करीब 10.30 बजे बाइक से निकले तो पीछे से उन पर गोली चला दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement