25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री करेंगे बिहार में सत्ता परिवर्तन का आह्वान

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को चक्कर मैदान में होने वाली रैली को भाजपा ने ‘परिवर्तन रैली’ का नाम दिया है. इस रैली की सफलता के लिए पार्टी 15 जुलाई से तिरहुत, दरभंगा व सारण प्रमंडल में प्रचार अभियान का आगाज करेगी. इसके लिए प्रत्येक जिलों में विशेष प्रचार रथ घुमाया जायेगा. प्रदेश […]

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 जुलाई को चक्कर मैदान में होने वाली रैली को भाजपा ने ‘परिवर्तन रैली’ का नाम दिया है. इस रैली की सफलता के लिए पार्टी 15 जुलाई से तिरहुत, दरभंगा व सारण प्रमंडल में प्रचार अभियान का आगाज करेगी. इसके लिए प्रत्येक जिलों में विशेष प्रचार रथ घुमाया जायेगा. प्रदेश इकाई भी हर जिला को कुछ अत्याधुनिक रथ उपलब्ध करायेगी. यह निर्णय सोमवार को रामदयालु स्थित होटल में आयोजित तीन प्रमंडल के शीर्ष नेताओं की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने की.

रैली की सफलता के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को संयोजक बनाया गया है. तिरहुत व सारण में रैली के लिए प्रचार अभियान चलाने की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद की होगी. वहीं कोसी व मिथिलांचल में यह जिम्मेदारी कटिहार के नव निर्वाचित विधान पार्षद दिलीप जायसवाल को दी गयी है.
राधा मोहन सिंह खुद 17 जुलाई से पूरे उत्तर बिहार में प्रचार अभियान चलायेंगे. पार्टी ने रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए पांच लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए तिरहुत, दरभंगा, सारण के बीस जिलों से लोगों को रैली में लाने के लिए विशेष वाहन खुलेंगे. पार्टी का लक्ष्य प्रत्येक बूथ से न्यूनतम एक छोटा वाहन व प्रत्येक पंचायत से एक बड़ा वाहन लोगों को रैली स्थल तक लाने के लिए खोलने की योजना है. वाहनों की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिलाध्यक्षों, सांसद, विधायक व विधान पार्षदों की होगी. लोगों को लाने के लिए बस व रेल सेवा का भी उपयोग किया जायेगा. बेतिया, बगहा जैसे दूर-दराज से पंद्रह से बीस हजार लोगों के रैली से एक दिन पूर्व (24 जुलाई) को ही शहर आने की उम्मीद है.

ऐसे में पार्टी उनके रहने व खाने के लिए विशेष व्यवस्था करेगी. इसके लिए रैली स्थल के आसपास खाली मकानों व विवाह भवन को चिह्न्ति कर बुक करने का फैसला लिया गया है. बैठक में बिहार विधान परिषद चुनाव में तीनों प्रमंडल के नव निर्वाचित विधान पार्षदों को सम्मानित किया गया.

बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश प्रवक्ता संजय मयूख, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय, पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, प्रदेश महामंत्री सूरजनंदन मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, नगर विधायक सुरेश शर्मा, औराई विधायक राम सूरत राय, पारू विधायक अशोक सिंह, गायघाट विधायक वीणा देवी, सहित तिरहुत के अन्य जिलों, सारण व दरभंगा प्रमंडल के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायक, विधान पार्षद व पूर्व विधायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें