Advertisement
हाजीपुर-मुसरीघरारी सड़क बनेगी फोर लेन
27 जुलाई तक भरा जायेगा टेंडर, 59 किलोमीटर तक होना है निर्माण, पटना से समस्तीपुर,दरभंगा,बरौनी की दूरी हो जायेगी कम पटना : महात्मा गांधी सेतु से गुजर कर उत्तर बिहार जानेवाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अगर फिजिबिलिटी स्टडी व डीपीआर सही निकली, तो एक नया फोर लेन से गुजरने का मौका मिलेगा. हाजीपुर से […]
27 जुलाई तक भरा जायेगा टेंडर, 59 किलोमीटर तक होना है निर्माण, पटना से समस्तीपुर,दरभंगा,बरौनी की दूरी हो जायेगी कम
पटना : महात्मा गांधी सेतु से गुजर कर उत्तर बिहार जानेवाले लोगों के लिए खुशखबरी है. अगर फिजिबिलिटी स्टडी व डीपीआर सही निकली, तो एक नया फोर लेन से गुजरने का मौका मिलेगा.
हाजीपुर से मुसरीघरारी एनएच को टू लेन से फोर लेन बनाये जाने की संभावना है. इससे पटना से समस्तीपुर, दरभंगा, बरौनी की दूरी कम हो जायेगी. अभी सहूलियत के लिए लोग हाजीपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए इन इलाके की ओर जाते हैं. हाजीपुर में पासवान चौक से जंदाहा बाइपास होते हुए मुसरीघरारी तक अभी टू लेन है. टू लेन होने से बड़े वाहनों के फर्राटे से चलने में परेशानी होती है. हाजीपुर से मुसरीघरारी के बीच 59 किलोमीटर फोर लेन के निर्माण के लिए फिजिबिलिटी स्टडी के साथ उसकी डीपीआर तैयार की जायेगी. सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्रलय ने फिजिबिलिटी स्टडी के साथ डीपीआर तैयार कराने का निर्णय लिया है. टेंडर भरने का समय 27 जुलाई है.
पटना-बक्सर की टेंडर तिथि 21 जुलाई तक
पटना-बक्सर फोर लेन निर्माण के लिए टेंडर भरने का समय बढ़ा दिया गया है. एनएचएआइ ने टेंडर भरने का समय 21 जुलाई तक किया है. पहले टेंडर भरने का अंतिम तिथि 10 जुलाई थी. मिली जानकारी के अनुसार कांट्रैक्टर द्वारा शॉर्ट पीरियड में टेंडर भरे जाने के कारण आधा दर्जन कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया है. पटना-बक्सर के बीच 122 किलोमीटर फोर लेन का निर्माण होना है. पटना से कोइलवर,कोइलवर से भोजपुर व भोजपुर से बक्सर तीन पैकेज में फोर लेन का निर्माण होगा. फोर लेन के निर्माण में 1900 करोड़ खर्च अनुमानित है. फोर लेन के निर्माण के लिए इ-टेंडरिंग मोड में टेंडर भरा जा सकता है. इपीसी मोड में बननेवाले फोर लेन का काम ढाई साल में पूरा होगा. फोर लेन बनाने का काम करनेवाली एजेंसी चार साल तक सड़क का मेंटेनेंस करेगी.
पटना : मुजफ्फरपुर से पूर्णिया एनएच 57 फोर लेन का काम अभी अधूरा है. अररिया जिले में नरपतगंज के समीप जमीन नहीं मिलने के कारण लगभग तीन किलोमीटर फोर लेन का निर्माण अब तक नहीं हो सका है. फोर लेन निर्माण के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन को कहा गया है. फोर लेन नहीं बनने से बरसात में भारी वाहनों के फंसने का डर बना रहता है. सूत्रों की मानें तो फोर लेन के अधूरे काम को पूरा करने में दिलचस्पी कम दिख रही है.
पिछले चार साल से फोर लेन पर वाहनों का आवागमन जारी है. अब इसके मेंटेनेंस की तैयारी हो रही है. एनएच 57 फोर लेन का उपयोग मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, पूर्णिया सहित पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के लोग खूब कर रहे हैं. फोर लेन पर वाहनों के दबाव से सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. मुजफ्फरपुर से पूर्णिया के बीच 310 किलोमीटर फोर लेन में 204 किलोमीटर मेंटेनेंस काम दो खंड में होना है. एनएचएआइ इसका मेंटेनेंस करायेगी. फोरलेन के मेंटेनेंस में 2.96 करोड़ खर्च अनुमानित है. कांट्रैक्टर को छह माह में मेंटेनेंस काम पूरा करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement