पटना : वरिष्ठ पत्रकार गंगेश श्रीवास्तव की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. वे अपनी पत्नी व बेटी के साथ पटना से गोरखपुर जा रहे थे. देवरिया जिले में कसया मार्ग पर भीमपुर के निकट शनिवार सुबह उनकी जीप की ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. वह अपनी ससुराल एक शादी में शामिल होने जा रहे थे.
हादसे में गंगेश समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह घायल हो गये. घायलों में गंगेश की पत्नी व बेटी भी शामिल हैं. गंगेश पटना स्थित एक हिंदी दैनिक में चीफ कॉपी राइटर के पद पर कार्यरत थे. वह अपने पीछे मां, पत्नी व तीन बेटियां छोड़ गये. उनकी गिनती प्रतिबद्ध पत्रकारों में होती थी. वे पटना के अलावा अमर उजाला, वाराणसी में भी लंबे समय तक कार्यरत रहे. उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है.