21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रीतलाल के पिता ने लालू के प्रति जतायी सहानुभूति

पटना : विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करनेवाले रीतलाल राय के पिता रामाशीष राय ने लालू प्रसाद के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी ने हमें वादा किया था कि वो टिकट देंगे, लेकिन नहीं दिया. इसके बाद भी हमारी उनके प्रति सहानुभूति है. इस […]

पटना : विधान परिषद चुनाव में जीत हासिल करनेवाले रीतलाल राय के पिता रामाशीष राय ने लालू प्रसाद के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि लालू जी ने हमें वादा किया था कि वो टिकट देंगे, लेकिन नहीं दिया. इसके बाद भी हमारी उनके प्रति सहानुभूति है. इस परिणाम से साफ हो चुका है कि यादव समाज किसके साथ है. सबने मिल कर यह जीत दिलायी है. सरकार जबरन रीतलाल को जेल में बंद किये हुए है.
तीन बार सीसीए लगा चुकी है. लेकिन, जनता की अदालत में रीत लाल पूरी तरह बरी हो चुका है. अब राज्य सरकार की भी इस रिजल्ट से आंख खुलेगी. उम्मीद है कि वो जल्द ही जेल से बाहर आयेगा. उनसे जब पूछा गया कि जदयू के उम्मीदवार कह रहे हैं कि लालू जी ने रीतलाल को जीत दिला दी, यह कितना सही है? इस पर रामाशीष राय ने कहा कि वे ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन लालू के लिए उनके मन में कोई छल-कपट नहीं है. यादव समाज की ओर से हमें पूरा समर्थन मिला.
रीतलाल ने भी लालू के आशीर्वाद की कही थी बात : रीतलाल ने भी 12 जून को नामांकन के बाद समाहरणालय परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि उन्हें लालू जी का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने यहां तक कहा था कि विधान परिषद के चुनाव में भले वे पार्टी के निशान पर चुनाव नहीं लड़ेंगे.लेकिन, पार्टी के दिशा निर्देश पर काम करेंगे.
समर्थकों का लगा रहा रेला उड़ते रहे अबीर-गुलाल
विधान परिषद की एक सीट पर रीतलाल राय की जीत की घोषणा के पहले से ही समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था. सुबह ग्यारह बजे के करीब जैसे ही पहले राउंड में हुई गिनती का परिणाम जारी किया गया, रीतलाल राय की जीत तय मानी जाने लगी.
पहले ही राउंड में प्रतिद्वंद्वी से एक हजार वोट ज्यादा लाने के बाद समर्थकों का जश्न शुरू हो गया. वहीं, भाजपा व जदयू समर्थक उदास दिखने लगे. रीतलाल राय के जेल में होने के कारण उनके पिता रामाशीष राय को गोद में उठा कर फूल मालाओं से लाद दिया गया और फिर अबीर-गुलाल का दौर चलने लगा. बांकीपुर गल्र्स हाइस्कूल के गेट के आसपास सैकड़ों की संख्या में मौजूद समर्थकों ने रीतलाल राय के समर्थन में नारे लगाये और वर्तमान सरकार पर तंज भी कसा.
समर्थकों ने कहा कि यह जीत स्पेशल हैं क्योंकि सरकार ने जबरन रीत लाल को जेल में डाल दिया था. प्रमाणपत्र मिलने तक रीत लाल के समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर डटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें