18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर सत्ता में आये तो शराबबंदी

राज्यस्तरीय कार्यशाला में महिलाओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने किया एलान शिक्षा के विस्तार और स्वयं सहायता समूह के गठन से बिहार में आ रही मौन क्रांति पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एलान किया कि अगली बार हमारी सरकार बनी, तो बिहार में शराबबंदी लागू की जायेगी. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा समाज […]

राज्यस्तरीय कार्यशाला में महिलाओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने किया एलान
शिक्षा के विस्तार और स्वयं सहायता समूह के गठन से बिहार में आ रही मौन क्रांति
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एलान किया कि अगली बार हमारी सरकार बनी, तो बिहार में शराबबंदी लागू की जायेगी. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित ‘ग्राम वार्ता : राज्यस्तरीय कार्यशाला’ में की.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जैसे ही अपना संबोधन खत्म किया, कुछ महिलाओं ने शराबबंदी को लेकर आवाज उठायी. महिलाओं ने कहा, शराब के कारण उनका घर बरबाद हो रहा है. शराब पीकर लोग मर रहे हैं. शराबखोरी नहीं होनी चाहिए और यह बंद होनी चाहिए.
बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर खड़े हुए और कहा कि महिलाएं जो कुछ बोल रही हैं, यह अच्छी बात है. अगली बार सत्ता में आयेंगे, तो शराब को बंद करवा देंगे. सीएम की इस घोषणा की महिलाओं ने तालियां बजा कर स्वागत किया. सीएम ने टीकाकरण में तेजी लाने का टास्क अधिकारियों को दिया.
कुछ लोगों को परिवर्तन नजर नहीं आता
सीएम ने कहा कि जितना समझ में आया, हमने पिछले नौ सालों में काम किया है. अब आगे क्या होना चाहिए, यह जानना चाहते हैं. इसके लिए ‘बढ़ता रहे बिहार’ कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं. बिहार विधान परिषद् के चुनाव के कारण यह अटक गया था. सरकार के 40 हजार गांवों में पहुंचने का लक्ष्य है.
जानना चाहते हैं कि अगले 10 सालों में 2025 तक बिहार में क्या होना चाहिए. लोगों की राय के अनुरूप ही विकास की कार्ययोजना बनेगी. सरकार का लक्ष्य है कि विजन डॉक्यूमेंट तैयार हो और बिहार और बेहतर बने यह सरकार का लक्ष्य है. इसमें महिलाएं भी अपने क्षेत्रों में आये अधिकारियों को अपनी राय दें. अपनी बात जरूर कहें. जनता की इच्छा के अनुसार जनता की सेवा हो, यह उनका लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वयंसेवी संस्थाओं के गठन से मौन क्रांति हो रही है. यह परिवर्तन व क्रांति नहीं तो और क्या है. लोगों के सामाजिक, मानसिकता, सोच में बदलाव आया है.
भाजपा का नाम लिये बगैर नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोगों यह परिवर्तन नजर नहीं आता है. लोगों ने आंखों में पट्टी बांध ली है. उन्हें कुछ नहीं दिख रहा है. अगर कोई सोया हुआ है, तो उसे जगाना आसान है, लेकिन कोई जानबूझ कर सोये रहने का नाटक कर रहा है तो उसे कुछ नहीं किया जा सकता है.
राज्य में टीकाकरण 78}, बिहार राष्ट्रीय औसत से आगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार समेत देश में पोलियो का उन्मूलन हो गया है. इससे बिल गेट्स भी प्रभावित हुए. अब टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है. जब हम सरकार में आये थे, तो 18 प्रतिशत टीकाकरण था, लेकिन फिलहाल 78 फीसदी टीकाकरण हो रहा है, जो राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है. सरकार का लक्ष्य है कि टीकाकरण 90 फीसदी होनी चाहिए, ताकि बिहार सर्वश्रेष्ठ पांच राज्यों में शामिल हो सके. इसके लिए आदतों में पहले सुधार की आवश्यकता है.
महिलाएं चला रहीं शराब के खिलाफ आंदोलन
भागलपुर : बांका के बेलहर व रजौन प्रखंड में महिलाओं ने पिछले साल उग्र आंदोलन किया था. इसके बाद प्रशासन दुकान बंदी का आदेश दिया. इस बार फिर वहां पर शराब की दुकान खुल गयी है. कटिहार के कुरसेला प्रखंड में गांव की महिलाएं एकजुट हुई. वर्ष 2013 में तीनघरिया, खेरिया गांव में विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया. अवैध शराब के धंधे में गिरफ्तारी भी हुई.
कारोबार बंद हो गया लेकिन कुछ दिन बाद फिर शुरू हो गया. कोढ़ा प्रखंड के संडलपुर में महिलाओं ने अभियान चलाया. लेकिन अब भी अवैध शराब का कारोबार जारी है. आजमनगर में जब महिलाएं सड़क पर उतरी तो दुकान को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया.
खगड़िया, सहरसा, जमुई में महिला बिग्रेड दस्ता ने आंदोलन किया लेकिन इसका कोईअसर नहीं पड़ा.किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड के पुरंदाहा पंचायत में 14 जून को महिलाओं ने आंदोलन किया. आंदोलन के बाद इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज हुई. अब तक यहां शराब की दुकान बंद है.
मुंगेर में पांच जुलाई को टेटियाबंबर प्रखंड के कैसोली पचांयत व बरियापुर प्रखंड के घोरघट में महिलाएं सड़क पर उतरी लेकिन इस आंदोलन का कोई असर नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें