लाइफ रिपोर्टर @ पटना नयी सत्र में पढ़ाई के लिए जिस तरह से री-एडमिशन लिया जाता है, ठीक उसी तरह हॉस्टल री- रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. मगध महिला कॉलेज में लड़कियां री-रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं. नये सत्र से सभी हॉस्टल गर्ल्स री-रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं. कॉलेज हॉस्टल होने से किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती है. सही मायने में अभिभावक भी काफी रिलैक्स महसूस करते है, क्योंकि कॉलेज प्रशासन की पूरी जिम्मेवारी और जवाबदेही होती है. मगध महिला कॉलेज परिसर में कुल चार हॉस्टल हैं. गार्गी में कुल 40 सीटें हैं. मैत्री में कुल 81 सीटें हैं. वेलफेयर में कुल 33 और अवंतिका में कुल 90 सीटें हैं. इन सभी हॉस्टल में री- रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये लिये जा रहे हैं. वहीं चारों हॉस्टलों में हर महीने 2800 रुपये लिये जाते हैं.वहीं कुछ ऐसी भी लड़कियां है जिन्हें कॉलेज हॉस्टल नहीं मिल पाता है. ऐसे में लड़कियां कॉलेज के बाहर का हॉस्टल देखती हैं. बोरिंग रोड और नागेश्वर कॉलोनी में ढेरों गर्ल्स हॉस्टल हैं, जो लड़कियों के लिए बहुत सेफ और बेहतर हैं.- आशापूर्णा गर्ल्स हॉस्टल ङ्म 4500 से 5000- सेंट अन्ना- ङ्म 4000 से 5000 – परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल- ङ्म 2500 से 4000 डबल बेड रूम- कश्यप गर्ल्स हॉस्टल- ङ्म 4000 डबल रूम – संस्कृति गर्ल्स हॉस्टल- सिंगल बेड रूम – ङ्म 5000+200 बिजली बिल, डबल बेड रूम ङ्म4500+200 बिजली बिल
हॉस्टल के लिए हो रहा री-रजिस्ट्रेशन
लाइफ रिपोर्टर @ पटना नयी सत्र में पढ़ाई के लिए जिस तरह से री-एडमिशन लिया जाता है, ठीक उसी तरह हॉस्टल री- रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है. मगध महिला कॉलेज में लड़कियां री-रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं. नये सत्र से सभी हॉस्टल गर्ल्स री-रजिस्ट्रेशन करवा रही हैं. कॉलेज हॉस्टल होने से किसी तरह की कोई परेशानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement