लाइफ रिपोर्टर @ पटना रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक क्लब की मंडलाध्यक्ष प्रो बिंदु सिंह के लिए रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पटना के 16 रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं बिहार झारखंड से 400 रोटेरियन मौजूद रहे. प्रो बिंदु सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया. वहीं उन्होंने एक वर्ष तक सभी प्रोजेक्ट को सफल बनाने की बात कही और प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा भी की. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, पीएचइडी के सचिव शिशिर सिन्हा, आइएएस एवं नवनियुक्त मंडलाध्यक्षा बिंदु सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष डा बिंदु सिंह ने कहा कि पहली महिला मंडलाध्यक्षा बन कर काफी अच्छा अनुभव हो रहा है. अपने लक्ष्य को पूरा करने में सभी लोगों की अहम भूमिका है. बिहार एवं झारखंड में 95 गांवों को गोद लेकर वहां के विद्यालयों को एक हैप्पी स्कूल में परिवर्तित करना है. इ- लर्निंग केंद्र की स्थापना की जायेगी. गांवों के स्कूलों में शौचालय बनवाया जायेगा, साथ ही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जायेगा. गांवों के बच्चों को हर तरह की सुविधा दी जायेगी. वहीं पूर्व मंडलाध्यक्ष संजय खेमका को अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया गया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि एक अच्छा लीडर बनने के लिए आप के पास एक बिग ड्रीम एवं एक पॉजिटिव सोच के साथ लक्ष्य को पूरा करने की योजना होनी चाहिए. इस मौके पर अध्यक्ष शमायल अहमद, अनिल सिंह, संजय खेमका, रमेश चंद्रा, अजय छाबरा आदि लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महिला बनी रोटरी इंटरनेशनल की मंडलाध्यक्ष
लाइफ रिपोर्टर @ पटना रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक क्लब की मंडलाध्यक्ष प्रो बिंदु सिंह के लिए रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर पटना के 16 रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं बिहार झारखंड से 400 रोटेरियन मौजूद रहे. प्रो बिंदु सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया. वहीं उन्होंने एक वर्ष तक सभी प्रोजेक्ट को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement