21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा की 13 सतही सिंचाई योजनाएं होंगी दुरुस्त, 3.60 करोड़ होंगे खर्च

8. 88 करोड़ से होना था सतही सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार का काम रशि न मिलने के कारण अटकी थी 13 सतही सिंचाई योजनाओं का काम कल्याण बिगहा पाईन के क्रास रेगुलेटर का निर्माण कार्य भी होगा संवाददाता, पटना राशि के अभाव में लटकी नालंदा की 13 सतही योजनाओं का काम जल्द ही शुरू होगा. […]

8. 88 करोड़ से होना था सतही सिंचाई योजनाओं के जीर्णोद्धार का काम रशि न मिलने के कारण अटकी थी 13 सतही सिंचाई योजनाओं का काम कल्याण बिगहा पाईन के क्रास रेगुलेटर का निर्माण कार्य भी होगा संवाददाता, पटना राशि के अभाव में लटकी नालंदा की 13 सतही योजनाओं का काम जल्द ही शुरू होगा. लघु जल संसाधन विभाग ने नालंदा की 13 सतही योजनाओं का काम पूरा कराने के लिए 3. 60 करोड़ की स्वीकृति दी है. नालंदा की 13 सतही योजनाओं का काम पूरा कराने के लिए लघु जल संसाधन विभाग ने 8. 88 करोड़ की योजना बनायी थी, किंतु राशि का संकट होने के कारण नालंदा की योजनाओं का काम लटका था. इस वर्ष 13 सतही सिंचाई योजनाओं का काम हर हाल में पूरा कराने के लिए लघु जल संसाधन विभाग ने 3. 60 करोड़ खर्च करने का निर्णय लिया है. नालंदा में अमेरा, मतहर, थरथरी, दुधीचक, चेरमा, छिड़ीचक, सुहानी कैथेर, इस्लामपुर अमनंदा, कोरवा, तेतरिया, केवई, कल्याण बिगहा, नेहुसा, उखरा, शेरपुर, बढ़ेना-नरसंडा, रैसा, सोवा, दरियापुर, महमुदा, सोनियावा, विशुनपुर, नारायणपुर, सबनहुआ चरेन, रुपसपुर, मुबहारी, कठनपुरा और बेन की आहर-पाईन योजना का व्यापक जीर्णोद्धार और पुनरोद्धार कार्य कराया जाना है. नालंदा के कल्याण बिगहा पाईन के क्रास रेगुलेटर का का निर्माण भी होना है. नालंदा की 13 सहती सिंचाी योजनाओं से 1. 13 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. लघु जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने 13 सतही सिंचाई योजनाओं की कार्य प्रगति की हर हफ्ते रिपोर्ट देने का निर्देश नालंदा के अधीक्षण व कार्यपालक अभियंता को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें