घरसिंडी पहाड़ से मोरम का अवैध खनन नहीं रोकने व कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोपजवाबदेही का निर्वहन नहीं करनेवाले पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: एसपी संवाददाता, औरंगाबाद कार्यालयघरसिंडी पहाड़ से मोरम का अवैध खनन नहीं रोक पाने व कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में एसपी बाबू राम ने खैरा थानाध्यक्ष चंदन झा को निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के दक्षिण में घिरसिंडी पहाड़ से मोरम का अवैध कारोबार किये जाने की सूचना मिली थी. खैरा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया था कि इस पर रोक लगायी जाये, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में कुछ दिन बाद खैरा थानाध्यक्ष से जानकारी ली गयी, तो उन्हें बताया गया कि घिरसिंडी पहाड़ से अब मोरम का अवैध खनन नहीं हो रहा है. लेकिन, शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि घिरसिंडी पहाड़ से मोरम का अवैध खनन जारी है. एसपी के मुताबिक, उन्होंने माली व नरारी थानों के पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर भेजा. घिरसिंडी पहाड़ पहुंचे दोनों थानों के पुलिस पदाधिकारियों ने देखा कि अर्थमूवर (जेसीबी) से मोरम का खनन हो रहा है और उसे हाइवा से ढोया जा रहा है. पुलिस ने तीन हाइवा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों लोगों को जेल भेजा जायेगा. इसी मामले में खैरा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है.
अवैध खनन के मामले में खैरा थानाध्यक्ष सस्पेंड
घरसिंडी पहाड़ से मोरम का अवैध खनन नहीं रोकने व कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोपजवाबदेही का निर्वहन नहीं करनेवाले पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: एसपी संवाददाता, औरंगाबाद कार्यालयघरसिंडी पहाड़ से मोरम का अवैध खनन नहीं रोक पाने व कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में एसपी बाबू राम ने खैरा थानाध्यक्ष चंदन झा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement