इसके अलावा सीबीएसइ 10वीं बोर्ड के 10 सीजीपीए प्राप्त तमाम छात्र और 12वीं के तीनों स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स) के प्रथम तीन टॉपरों को सम्मानित किया जायेगा.
वहीं, आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं बोर्ड के हर स्कूल से प्रथम तीन टॉपरों को सम्मान किया जायेगा. इसके साथ आइसीएसइ बोर्ड के 12वीं के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के प्रथम तीन टॉपरों को भी सम्मानित प्रभात खबर की ओर से किया जायेगा. जो विद्यालय इस सम्मान समारोह में शामिल होना चाहते हैं, वो विद्यालय के लेटर हेड पर स्कूल के टॉपर का नाम व संपर्क सूत्र के साथ तमाम जानकारी लिख कर नीचे लिखे इ-मेल आइडी पर भेज सकते हैं.