पटना : लूट के दौरान चाकू मारने व कई संगीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे कर फरार पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र में पकड़ लिया. एक अपराधी फरार होने में सफल रहा.
इनके पास से लूटा गया रुपया बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में दानापुर के बांस टोला निवासी प्रकाश उर्फ बल्ला, नयाटोला निवासी पप्पू कुमार, दाउदपूर निवासी रंजीत कुमार, शनिचरा निवासी मुकेश कुमार व आनंद बाजार निवासी नवाब खान शामिल है. इन अपराधियों ने 26 सितम्बर को दानापुर थाना क्षेत्र के एमइएस मोड़ व शिव मंदिर के समीप एक के बाद एक तीन लोगों को चाकू मार कर मोबाइल व नगदी लेकर फरार हो गये थे.