17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने थानाध्यक्ष की कार तोड़ी, वार्डन से की मारपीट

दानापुर: थाना क्षेत्र के गोला रोड रंजन पथ स्थित ज्ञान निकेतन के छात्रवास में सोमवार की देर रात स्कूल प्रशासन व छात्रावास इंचार्ज प्रभारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए स्कूल में जम कर करीब तीन-चार घंटे तक तोड़ फोड़ की. उग्र छात्रों ने स्कूल के बेच-टेबुल, कुरसी, सीसी टीवी कैमरा, खिड़की के शीशे व […]

दानापुर: थाना क्षेत्र के गोला रोड रंजन पथ स्थित ज्ञान निकेतन के छात्रवास में सोमवार की देर रात स्कूल प्रशासन व छात्रावास इंचार्ज प्रभारी के विरोध में नारेबाजी करते हुए स्कूल में जम कर करीब तीन-चार घंटे तक तोड़ फोड़ की. उग्र छात्रों ने स्कूल के बेच-टेबुल, कुरसी, सीसी टीवी कैमरा, खिड़की के शीशे व दरवाजा समेत अन्य उपकरणों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया़ हंगामे की सूचना पाकर डीएसपी राजेश कुमार , थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह व रूपसपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे.
आक्रोशित छात्रों ने थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह की अल्टो कार को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस के खिलाफ छात्रों ने जम कर नारेबाजी की़ छात्रावास प्रभारी के साथ भी मारपीट किये जाने की सूचना है़ काफी देर के बाद पुलिस स्कूल व छात्रवास में घुस कर आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया़ स्कूल प्रशासन ने घटना को लेकर मंगलवार को स्कूल को बंद कर दिया़
छात्रों ने कहा – रोज नया-नया बनाया जाता है नियम
छात्रों का आरोप है कि यहां रोज नये नियम-कानून बनाये जाते हैं. साथ ही प्राचार्य सुभोदीप डे भी छात्रों के लिए नये नियम – कानून बना दिये हैं, जिसमें रविवार को अपने अभिभावकों से मुलकात कर सकते है़ं इसी के विरोध में छात्रों ने सोमवार की रात करीब एक बजे स्कूल में रखे कुरसी, टेबुल- बेंच, खिड़की के शीशे व दरवाजे समेत अन्य सामानों को तोड़ फोड़ किया गया़ अभिभावक राकेश रंजन, डॉ अविनाश कुमार सिंह आदि ने बताया कि स्कूल प्रशासन ने मंगलवार को सुबह आठ बजे मेरे मोबाइल फोन पर एसएमएस मैसेज भेज कर अपने बच्चे को छात्रवास से ले जाने को कहा गया़ मैसेज मिलने के बाद स्कूल पहुंचे तो स्कूल के गार्ड स्कूल में जाने नहीं दे रहे थे . गेट पर रोक दिया गया था.
वर्ग आठ से दस के छात्रसप्ताह भर के लिए सस्पेंड
साथ ही छात्रवास के वर्ग आठ से दस के छात्रों को एक सप्ताह तक सस्पेंड कर दिया़ छात्रों के अभिभावकों को बुला कर उसके घर भेज दिया गया़ छात्रों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि छात्रवास प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने रात ग्यारह बजे के बाद छात्रवास के कॉरीडोर में घूमने नहीं देते हैं और शौच लगने पर भी अपने कमरे में रखने के लिए सख्त हिदायत दिये हुए हैं. छात्रों ने बताया कि बाहर से कोई भी खाने का सामान छात्रवास में लाने नहीं दिया जाता है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें