18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असंगठित क्षेत्र में भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे इएसआइसी : दीपक , विज्ञापन

पटना. अखिल भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (एसिक) अधिकारी फेडरेशन के कार्यकारी समिति की बैठक शनिवार को हुई. एसिक अधिकारी एसोसिएशन (बिहार-झारखंड) के सौजन्य से हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए निगम के महानिदेशक दीपक कुमार ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद सामाजिक सुरक्षा के महत्व को देखते हुये संसद के द्वारा निगम […]

पटना. अखिल भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम (एसिक) अधिकारी फेडरेशन के कार्यकारी समिति की बैठक शनिवार को हुई. एसिक अधिकारी एसोसिएशन (बिहार-झारखंड) के सौजन्य से हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए निगम के महानिदेशक दीपक कुमार ने कहा कि आजादी के तुरंत बाद सामाजिक सुरक्षा के महत्व को देखते हुये संसद के द्वारा निगम का गठन हुआ. इसके अधिकारीगण बीमित व्यक्तियों के सेवा में अथक प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि निगम असंगठित क्षेत्र में भी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में सफल रहेगी. इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक (बिहार एवं झारखंड) पीके श्रीवास्तव, बीमा आयुक्त (सेवानिवृत) अखिल भारतीय िएसक अधिकारी फेडरेशन के उपाध्यक्ष एमएस दहिया एवं महासचिव प्रणय कुमार सिन्हा सहित निगमके सदस्य चंद्रप्रकाश सिंह, आरके त्रिपाठी, एस व्ही कृष्णा कुमार भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में केएन मिश्रा, अपर आयुक्त (सेवानिवृत), फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एएस मीरन, एमके शर्मा, सहायक सचिव आर के गौतम एवं प्रणव कुमार के साथ साथ निगम के मुख्यालय, सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं उप क्षेत्रीय कार्यालयों के संघों के अधिकारी गण भी शामिल हुये. उक्त बैठक में निगम के हितलाभ धारियों एवं निगम के कर्मचारियों-आधिकारियों की समस्याओं के निराकरण एवं निगम के द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओं में सुधार हेतु किये जाने वाले उपायों का आकलन किया गया एवं उठाये जाने वाले कदम का खाका तैयार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें