Advertisement
बाढ़ एनटीपीसी में दूसरे दिन भी चली जांच
कंप्यूटर में मौजूद सभी डाटा को भी खंगाला जांच टीम ने, कई दस्तावेज भी जब्त टेंडर और ठेके में अनंत सिंह के भी शामिल होने के मिल सकते हैं संकेत एनटीपीसी के अधिकारी कतरा रहे हैं कुछ भी कहने से बाढ़/पटना : बाढ़ में मौजूद एनटीपीसी थर्मल पावर परियोजना में केंद्रीय विजिलेंस यूनिट (सीवीयू) और […]
कंप्यूटर में मौजूद सभी डाटा को भी खंगाला जांच टीम ने, कई दस्तावेज भी जब्त
टेंडर और ठेके में अनंत सिंह के भी शामिल होने के मिल सकते हैं संकेत
एनटीपीसी के अधिकारी कतरा रहे हैं कुछ भी कहने से
बाढ़/पटना : बाढ़ में मौजूद एनटीपीसी थर्मल पावर परियोजना में केंद्रीय विजिलेंस यूनिट (सीवीयू) और सीबीआइ की टीम ने जांच की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदारी के मामले में आपराधिक गतिविधि और स्थानीय दबंगों की खासतौर से दखल अंदाजी की बात सामने आयी है.
इस वजह से इस जांच में सीबीआइ को भी खासतौर से शामिल किया गया है. ठेकेदारी की पूरी प्रक्रिया के अलावा इसमें रंगदारी की भी पूरी तरह से धमक है. सीबीआइ खासतौर से आपराधिक मामलों में शामिल स्थानीय गुंडों और दबंगों की संलिप्तता की जांच करेगा.
स्थानीय दबंगों की पहचान करने में सीबीआइ की खासतौर से भूमिका रहेगी ताकि सही मायने में दोषी अपराधियों पर कार्रवाई हो सके. सूत्र बताते हैं कि अगर एनटीपीसी ठेके में स्थानीय दबंगों के शामिल होने की बात की जाये, तो सबसे पहला नाम स्थानीय विधायक अनंत सिंह और उनके साथियों का ही आयेगा. अगर यह स्पष्ट हो जाता है, तो विधायक की मुश्किलें पहले से ज्यादा बढ़ सकती हैं. एनटीपीसी में दूसरे दिन टीम ने गहन जांच की.
उन फाइलों की पहचान करके जांच की गयी, जिसमें टेंडर मैनेज कर करोड़ों रुपये का काम कराये जाने की जानकारी छिपी है. सभी तरह के टेंडर और मेटेरियल सप्लाई से जुड़े दस्तावेजों की खासतौर से जांच की गयी है. जिन-जिन लोगों ने टेंडर लिया है और मेटेरियल सप्लाई की है. उनकी सूची तैयार की जा रही है. इन कंपनियों के बारे में भी टीम ने उपलब्ध साक्ष्यों में से जानकारी जुटाने की कोशिश की. कंप्यूटर में मौजूद सभी डाटा को भी अपने कब्जे में लिया गया है. जांच टीम का फोकस स्थानीय दबंगों और एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ मिल कर की गयी लूट खसोट का परदाफाश करना है.
हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पायेगा. तभी कई अहम बातों का खुलासा होने की संभावना है. वहीं, दूसरी तरफ एनटीपीसी के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ कतरा रहे हैं.
बुधवार की देर शाम पहुंची इस जांच टीम ने लगातार अभियान चला कर कार्यालय और निजी कंपनियों के शिविर में रखे गये तमाम जानकारियों को अपने जांच के दायरे में रखा है. मेटेरियल सप्लाई से लेकर मजदूरों को धमकाने तक का काम दबंग ठेकेदार व उनके समर्थक इस प्लांट के निर्माण के समय से ही करते आ रहे हैं. इस बात को लेकर बीच-बीच में शिकायत भी दर्ज की गयी है. जांच के मद्देनजर एनटीपीसी परिसर में सीआइएसएफ ने सुरक्षा भी कड़ी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement