17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव में उम्मीदवारों को जिताने के लिए वाम दलों ने झोंकी ताकत

इस बार नहीं चलेगा विप चुनाव में भाजपा, राजद और जदयू के पैसों और जाति का खेल : माले पटना : विधान परिषद चुनाव में अपने 16 उम्मीदवारों को ‘विजय-श्री’ दिलाने के लिए वाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. माकपा, भाकपा और माले के नेता 16 क्षेत्रों में संयुक्त रूप से जनसंपर्क […]

इस बार नहीं चलेगा विप चुनाव में भाजपा, राजद और जदयू के पैसों और जाति का खेल : माले
पटना : विधान परिषद चुनाव में अपने 16 उम्मीदवारों को ‘विजय-श्री’ दिलाने के लिए वाम दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. माकपा, भाकपा और माले के नेता 16 क्षेत्रों में संयुक्त रूप से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. विधान परिषद चुनाव में वाम दलों की एकता का असर दिखेगा, ऐसा दावा तीनों पार्टियों के सचिव कर रहे हैं.
माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि विधान परिषद चुनाव में इस बार भाजपा, राजद और जदयू पैसों का खेल-खेल रही है. उनका कोई नेता-कार्यकर्ता गांव-पंचायतों में नहीं जा रहा, जबकि वाम दलों के नेता-कार्यकर्ता कहीं पैदल, तो कहीं मोटर साइकिल से पंचायत, जिला पर्षद सदस्यों और निकाय प्रतिनिधियों से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे खुद तीन दिनों तक कोसी क्षेत्र में कैंप कर चुके हैं. उनके अलावा रामदेव वर्मा और विजयकांत ठाकुर ने भी मधुबनी समस्तीपुर में जन संपर्क अभियान चलाया है.
भाकपा भी इस मोरचे पर पीछे नहीं है. सीपीआइ के तीन प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं. सीपीआइ के राम बाबू कुमार, बच्चन प्रभाकर, विजय नारायण मिश्र, राजेंद्र प्रसाद सिंह और शत्रु सिंह बेगूसराय और भागलपुर-बांका में कैंप कर रहे हैं. पांच जून को पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह भी तीनों क्षेत्र में कैंप करेंगे.
माले ने इस बार 10 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये हैं. विधान परिषद चुनाव में फतह हासिल करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर ने दो दिनों तक पांच जिलों में बैठकें की और कार्यकर्ताओं को ऊर्जान्वित किया है.
माले के प्रदेश सचिव कुणाल सहित अन्य नेता भी लगातार क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि इस बार भाजपा, राजद और जदयू के पैसों और जाति का खेल नहीं चलेगा. निकाय, पंचायत और जिला परिषदों में जनता की आवाज उठाने वालों को तवज्जो मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें