17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दनियावां की खबर / पेज 6

शीशम का पेड़ काटा, मामला दर्ज दनियावां . शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव में मदन मोहन मिश्रा कीखेत में लगे लगभग नब्बे हजार मूल्य काशीशम के पेड़ कुछ लोगों ने काट लिया गया. पता चलने पर श्री मिश्रा से लकड़ी काटनेवालों ने पंचायती में नब्बे हजार रुपया जुर्माना देेने की बात कही. फिर चार […]

शीशम का पेड़ काटा, मामला दर्ज दनियावां . शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव में मदन मोहन मिश्रा कीखेत में लगे लगभग नब्बे हजार मूल्य काशीशम के पेड़ कुछ लोगों ने काट लिया गया. पता चलने पर श्री मिश्रा से लकड़ी काटनेवालों ने पंचायती में नब्बे हजार रुपया जुर्माना देेने की बात कही. फिर चार दिन बाद पैसा देने से इनकार कर दिया. गुरुवार को मदन मोहन मिश्रा द्वारा बड़ी केवई के सुबोध महतो एवं एरई के संजय यादव समेत पांच लोगों को नामजद करते हुए शाहजहांपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शाहपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अफवाह फैलने पर विद्यालय में बना मध्याह्न भोजन फेंका गयादनियावां . प्रखंड के तोप मध्य विद्यालय में शुक्रवार की दोपहर बच्चों के लिए बने मध्याह्न भोजन में किसी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ डालने की ऐसी अफवाह फैली की बने हुए मध्याह्न भोजन को फेंकना पड़ा . मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों के अनुसार एक युवक विद्यालय में किसी काम से गया और पुन: वापस लौट गया. इसी बीच कुछ बच्चों ने अफवाह फैला दी कि बने मध्याह्न भोजन में कुछ डाल कर वह युवक भाग गया. शिक्षकों ने इस बात की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी और अंत में बने मध्याह्न भोजन को फेंक कर दोबारा दाल-भात, सब्जी बना कर बच्चों को दिया गया. बाद में पता चला कि जीप चालक स्कूल में रखी गैस टंकी को लेने आया था, जिसे देख कर बच्चों ने अफवाह फैला दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें