पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार में अतिपिछड़ा, दलित व महादलित समुदाय की उपेक्षा की जा रही है. मंगलवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इन समुदायों के विरुद्ध लागू सरकारी नीतियों का विरोध करने और गरीब व पिछड़ों को एकजुट करने के लिए पार्टी सम्मेलनों का आयोजन करेगी.
पांच नवंबर को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ व छह दिसंबर को दलित-महादलित प्रकोष्ठ द्वारा राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. साथ ही युवा प्रकोष्ठ-युवा संसद द्वारा 14-15 दिसंबर को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हाजीपुर में होगा.
इस मौके पर छात्र राजद के अमन यादव, रवि कुमार, उमेश कुमार, मंजीत कुमार, राजकुमार, तेज प्रताप कुमार, कृष्णा कुमार व पंकज कुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद को चारा घोटाले में मिली सजा न्याय की जीत है. व्यक्तिगत तौर पर उन्हें इस बात का दु:ख भी है. उन्हें जनता ने सत्ता से बाहर कर पहले ही बड़ी सजा सुना दी थी. पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि चारा घोटाला से बड़े घोटाले नीतीश कुमार के शासनकाल में हुए हैं.