21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनें रद्द होना बंद नहीं हुआ, तो आंदोलन

-सीवान-थावे रेल प्रखंड पर लगातार हो रहीं ट्रेनें निरस्त संवाददाता, थावे सीवान-थावे रेल प्रखंड पर विगत कई सप्ताह से कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. थावे विकास मंच के संयोजक परमेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव व भाकपा नेता नुरुल हसन ने कहा कि ट्रेनों का निरस्त होना नहीं […]

-सीवान-थावे रेल प्रखंड पर लगातार हो रहीं ट्रेनें निरस्त संवाददाता, थावे सीवान-थावे रेल प्रखंड पर विगत कई सप्ताह से कई ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. थावे विकास मंच के संयोजक परमेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव व भाकपा नेता नुरुल हसन ने कहा कि ट्रेनों का निरस्त होना नहीं रोका गया तो आंदोलन करने पर लोग बाध्य होंगे. विदित हो कि बुधवार को भी सीवान-थावे तथा थावे-सीवान खंड पर चलनेवाली ट्रेनें संख्या 55109, 55110, 55111, 55112, 55113 व 55114 निरस्त रहीं. थावे के डॉ मो यासीन, अली असगर, मनीष गुप्ता तथा संजय गुप्ता आदि ने इस कारमाने पर क्षोभ प्रकट किया है. इन लोगों का कहना है कि लगातार ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों के दैनिक तथा अन्य कामों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. थावे बाजार पर पड़ रहा असरट्रेनों के निरस्त होने का खामियाजा थावे के व्यवसायी भुगत रहे हैं. उनके व्यवसाय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.दर्शनार्थियों को थावे आने मेें हो रही परेशानी ट्रेनों के निरस्त होने से थावे मां दुर्गा के दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. दर्शनार्थियों की जहां कमी देखी जा रही है, वहीं दूसरी तरु मंदिर के पुजारियों पर भी इसका असर पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें