खास बात यह है कि तीनों ही छात्र हैं. विजय साह ने हाल में मिलर हाइस्कूल से आइए की परीक्षा दी थी. इसके साथ ही संतोष स्नातक का छात्र है और विक्रांत भी छात्र है. विक्रांत काफी संभ्रांत परिवार से संबंधित है. इसके पिता गोपाल प्रसाद का पंचमुखी मंदिर के पास 100 कमरों का बड़ा गल्र्स हॉस्टल है. विक्रांत अपने पिता के हॉस्टल के धंधे में मदद भी करता था. बरामद बाइक विक्रांत की है.
Advertisement
दिन में छात्र, रात में लुटेरे पुलिस ने तीन को पकड़ा
पटना: दिन में छात्र का रूप और रात में न्यू बाइपास व अन्य इलाकों में लूटपाट करने का धंधा करने वाले तीन लुटेरों को गर्दनीबाग पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, पांच सौ रुपया व एक बाइक बरामद किये गये. पकड़े गये लुटेरों में विजय साह (मंदिरी), संतोष (दक्षिणी […]
पटना: दिन में छात्र का रूप और रात में न्यू बाइपास व अन्य इलाकों में लूटपाट करने का धंधा करने वाले तीन लुटेरों को गर्दनीबाग पुलिस ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चार मोबाइल फोन, पांच सौ रुपया व एक बाइक बरामद किये गये. पकड़े गये लुटेरों में विजय साह (मंदिरी), संतोष (दक्षिणी मंदिरी) व विक्रांत उर्फ राजा (मंदिरी) शामिल हैं.
गिरोह के अन्य सदस्यों की हुई पहचान : विजय, संतोष व विक्रांत एक ही बाइक पर सवार हो कर वैसे लोगों को निशाना बनाते थे, जो पैदल अपने हाथ में मोबाइल या पर्स लेकर चलते थे. ये लोग बाइक को उस व्यक्ति में सटाते थे और फिर झपट्टा मार कर मोबाइल या पर्स लेकर निकल भागते थे. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी को सूचना मिली थी कि एक गिरोह न्यू बाइपास पर इस तरह की घटना को अंजाम दे रहा है. इसके बाद उनके नेतृत्व में गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बी के चौहान की टीम ने कल रात न्यू बाइपास इलाके पर नजर रखना शुरू कर दिया और इसी क्रम में उन लोगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीना. इसके बाद फरार होने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया. सचिवालय डीएसपी ने तीनों के पकड़े जाने की पुष्टि की और बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की गयी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement