नयी दिल्ली. सेंट स्टीफन्स कॉलेज में अपने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली शिकायती छात्रा ने कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष पेश होने से इनकार किया और कहा कि वह कहीं और अपनी समस्या का समाधान चाहती है.छात्रा ने आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के अध्यक्ष को भेजे ईमेल में लिखा, मैं पुरजोर तरीके से इस बात को साफ करना चाहूंगी कि मैंने आपकी समिति से मेरी शिकायत वापस ले ली है और मामले की तामील यहां नहीं चाहती क्योंकि मैं कहीं और समस्या का समाधान चाह रही हूं. मेरे शिकायत वापस लेने की मौजूदा परिस्थिति में समिति के समक्ष मेरे निजी तौर पर पेश होने की जरूरत नहीं बनती. कॉलेज की पीएचडी छात्रा ने 21 जून को आईसीसी से अपनी शिकायत वापस ले ली थी और दावा किया था कि समिति की कार्यवाही से उसका विश्वास समाप्त हो चुका है.हालांकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कॉलेज को जांच तेज करने का निर्देश दिया था और छात्रा को आईसीसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था.छात्रा ने 19 जून को पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया था कि कॉलेज के रसायन विभाग के एक सहायक प्रोफेसर सतीश कुमार ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी. जब मामला आईसीसी में आया तो शिकायती ने कॉलेज के प्राचार्य वाल्सन थंपू पर भी आरोपी को बचाने का आरोप लगाया था.विवाद का संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने भी कॉलेज को पत्र लिखकर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी.दिल्ली की एक अदालत ने मामले के सिलसिले में पिछले सप्ताह आरोपी को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उसने पद से इस्तीफा दे दिया.
BREAKING NEWS
छेड़छाड़ मामले में पीडि़त छात्रा ने सेंट स्टीफन्स की जंाच में शामिल होने से मना किया
नयी दिल्ली. सेंट स्टीफन्स कॉलेज में अपने प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली शिकायती छात्रा ने कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति के समक्ष पेश होने से इनकार किया और कहा कि वह कहीं और अपनी समस्या का समाधान चाहती है.छात्रा ने आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के अध्यक्ष को भेजे ईमेल में लिखा, मैं पुरजोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement