न्यायालय संवाददाता,पटनाएनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत ने औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर उग्रवादियों को हथियार आपूर्ति करने व हथियारों की बरामदगी के मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप का गठन किया है. आरोप के गठन के बाद इस मामले के अभियुक्त अखिलेश कुमार सिंह ऊर्फ मनोज कुमार सिंह ऊर्फ उत्तम के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर 20 जुलाई तक विशेष अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. वहीं इस मामले के दो अन्य अभियुक्त जो,अब तक एनआइए की गिरफ्त से बाहर हैं. उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश निर्गत किया है. जिन दो अभियुक्त के खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश निर्गत किया गया है.उनमें उडि़त कुमार ऊर्फ तुलसी एवं अर्जुन जी ऊर्फ मनी यादव शामिल हैं. विदित हो कि औरंगाबाद में 2012 में माओवादियों को विध्वंसक कार्रवाई करने के लिए देसी और विदेशी हथियारों का जखीरा पकड़ाया था. जिस पर 22 सितंबर 2012 को टाउन थाना कांड संख्या औरंगाबाद में 115/12 दर्ज किया गया था. बाद में इस मामले को जांच के लिए एनआइए को सौंप दिया गया था.
BREAKING NEWS
एनआइए के आरोप पत्र के बाद अभियुक्तों पर आरोप तय
न्यायालय संवाददाता,पटनाएनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत ने औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर उग्रवादियों को हथियार आपूर्ति करने व हथियारों की बरामदगी के मामले में तीन अभियुक्तों के खिलाफ आरोप का गठन किया है. आरोप के गठन के बाद इस मामले के अभियुक्त अखिलेश कुमार सिंह ऊर्फ मनोज कुमार सिंह ऊर्फ उत्तम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement