18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव: जदयू का चौपाल पर परचा पर चर्चा खत्म, कल से नया अभियान ‘हर घर दस्तक’ देंगे नीतीश

पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अन्य दलों से दो कदम आगे चल रहा जदयू गुरुवार से हर घर दस्तक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. दिन के 10 बजे एक साथ 10 हजार जगहों पर यह जदयू के कार्यकर्ता लोगों के घरों में जायेंगे और उनसे राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा […]

पटना: विधानसभा चुनाव की तैयारियों में अन्य दलों से दो कदम आगे चल रहा जदयू गुरुवार से हर घर दस्तक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है. दिन के 10 बजे एक साथ 10 हजार जगहों पर यह जदयू के कार्यकर्ता लोगों के घरों में जायेंगे और उनसे राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे.

परचा पर चर्चा कार्यक्रम के खत्म होने के दूसरे दिन आरंभ हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सम्मिलित होंगे. नीतीश कुमार दिन के 10 बजे शहर के आसपास के 10 घरों में जाकर पार्टी की इस योजना की जानकारी देंगे. दो जुलाई से आरंभ हो रहे इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.

वहीं, 24 जुलाई से आरंभ पार्टी का चौपालों पर परचा पर चर्चा का कार्यक्रम मंगलवार को खत्म हो गया. इस दौरान राज्य भर में 35 हजार से अधिक जगहों पर चौपाल लगाया गया और सरकार की उपलब्धियों की चर्चा हुई. हर घर दस्तक कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी का कंपेन संभाल रहे प्रशांत किशोर की टीम के साथ जदयू ने पूरे आयोजन का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है, पंचायत प्रतिनिधियों को अपने पंचायतों में आठ से 10 लोगों की आयोजन समिति गठित करने को कहा गया है. आयोजन समिति के सदस्यों पर हर घर दस्तक कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेवारी होगी. आयोजन समिति को ही सभी पंचायतों में आयोजन स्थल चिह्न्ति करने की जवाबदेही सौंपी गयी है.

क्या करेंगे
हर घर दस्तक कार्यक्रम दिन के 10 बजे आरंभ होगा. इस दौरान कार्यक्रम के आरंभ हो जाने के बाद कार्यकर्ताओं को समूह में 10 घरों में जाने को कहा गया है. प्रतिदिन 10 घरों में कार्यकर्ता जायेंगे. घर के सदस्यों के साथ विकास कार्यों को लेकर वार्तालाप करेंगे. कार्यकर्ता घर के लोगों को 10 वर्ष की सरकार की उपलब्धि की चर्चा करेंगे. घर के सदस्यों का नाम एवं फोन नंबर लेकर उनमें ‘ बिहार में बहार हो-नीतीशे कुमार हो’ बोल के गाने सुनवायेंगे और उनसे अपने मोबाइल फोन के रिंग टोन में इसे लोड करने का अनुरोध करेंगे.
आखिर दिन पटना में दो जगहों पर लगा जदयू का चौपाल
जदयू के परचा पर चरचा कार्यक्रम के आखिरी दिन मंगलवार को खाद्य उपभोक्ता व उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में चौतरफा विकास हुआ है. सालिमपुर अहरा, आइएमए हॉल और पटेल भवन के चौपाल में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि व्यापारियों का हित नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सुरक्षित है. सिपारा में हुई चर्चा में पार्टी के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा समाज को बांट कर राजनीति करती है. झूठे वायदे करना तथा फिर उसे जुमला कह देना भाजपा की कार्य संस्कृति है. पार्टी महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सभी क्षेत्रों के विकास के साथ राजधानी पटना का भी विकास एवं विस्तार हुआ है. कार्यक्रम में चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह, शिवशंकर निषाद, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा हुलेश मांझी, पूर्व वार्ड पार्षद संजीव रंजन उर्फ संजु जी, अशोक यादव एवं धीरू जी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें