संवाददाता,पटनाभवन निर्माण विभाग में 28 जूनियर इंजीनियर को इधर से उधर किया गया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यहित को लेकर स्थानांतरित करते हुए नये जगह पर पदस्थापित किया गया है. विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. कमला कांत शर्मा को शेखपुरा प्रशाखा-1, व्यास जी बेली रोड प्रशाखा-2, प्रमोद कुमार राम पोलो रोड प्रशाखा, सुनील कुमार उद्यान प्रशाखा, मिन्टर चौधरी पीएमसीएच कॉटेज प्रशाखा, अवधेश कुमार सिंह सिंचाई भवन प्रशाखा, दिनेश सिंह पटना न्यू पुलिस लाइन शाखा, अजय कुमार एनएमसीएच प्रशाखा-3, सुनील कुमार राय छज्जूबाग प्रशाखा, नंदन कुमार हार्डिंग रोड प्रशाखा, दयानंद कुमार उच्चाधिकारी प्रशाखा व प्रमोद कुमार सिन्हा बेली रोड प्रशाखा में तैनात किये गये हैं.सिकंदर प्रसाद मंडल मुंगेर, श्रीनाथ राय पटना भवन प्रमंडल शिक्षा प्रशाखा, महेश प्रसाद यादव बेली रोड, बीरबल अमला टोला प्रशाखा-4, अंजनी कुमार शिक्षा प्रशाखा, प्रवीण पंडित अमला टोला प्रशाखा -3, लक्ष्मी नारायण सिंह एनएमसीएच प्रशाखा-1, अशोक कुमार राम आर.ब्लॉक प्रशाखा, सतीश कुमार पटना में प्राक्कलन पद पर, जुगनू कुमार सिंह एनएमसीएच प्रशाखा-2, मो. नईमुद्दीन अंसारी हाइकोर्ट प्रशाखा-2, मिथिलेश कुमार दानापुर प्रशाखा, बिनोद चंद्रा पटना में प्राक्कलन पद पर, सुबोध पंडित सासाराम, रामानंद सिंह भागलपुर प्रशाखा-1, राम कृपाल सिंह सासाराम व विवेकानंद सिन्हा को गया में पदस्थापित किया गया है.
BREAKING NEWS
भवन निर्माण विभाग में 29 जूनियर इंजीनियर इधर से उधर
संवाददाता,पटनाभवन निर्माण विभाग में 28 जूनियर इंजीनियर को इधर से उधर किया गया है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से कार्यहित को लेकर स्थानांतरित करते हुए नये जगह पर पदस्थापित किया गया है. विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. कमला कांत शर्मा को शेखपुरा प्रशाखा-1, व्यास जी बेली रोड प्रशाखा-2, प्रमोद कुमार राम पोलो रोड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement