पटना सिटी: राष्ट्रीय उच्च पथ से सटे मरचा मरची गांव में सोमवार की शाम स्कूली बस की धक्के से गश्ती के लिए निकले तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. तीनों पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया गया है.
बाइपास थाना की पुलिस गश्ती के लिए मरचा-मरची गांव की ओर पैदल जा रही थी. इस दौरान शाम करीब सात बजे निजी विद्यालय के एक बस जवानों को धक्का मार दिया. इससे तीन पुलिसकर्मी खेत के गड्ढे में फेंका गये और जख्मी हो गये. घायल पुलिसकर्मियों में रंजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार व दिनेश गिरी है, जिनकों एनएमसीएच में भरती कराया गया है.
बस लेकर ड्राइवर फरार
थानाध्यक्ष मुखलाल पासवान ने बताया कि दिनेश को गहरा जख्म है. बस को मरची में छिपा कर रखा गया है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि ड्राइवर अजय उर्फ कठवा भी मरची गांव का रहनेवाला है. पुलिस की टीम चालक को गिरफ्तार करने व बस को जब्त करने की कार्रवाई कर रही है.