मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वर्णकार समाज विकास व शोध संस्थान की रत्न व आभूषण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार ज्वेलरी कारीगर, स्वर्ण व्यवसायी व उपभोक्ताओं के लिए एक छत के नीचे प्रदर्शनी आयोजित की गयी है. यह नि:संदेह उत्साहवर्धक है. उन्होंने कहा कि आभूषण बनाने की आधुनिक मशीनों की […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वर्णकार समाज विकास व शोध संस्थान की रत्न व आभूषण प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार ज्वेलरी कारीगर, स्वर्ण व्यवसायी व उपभोक्ताओं के लिए एक छत के नीचे प्रदर्शनी आयोजित की गयी है. यह नि:संदेह उत्साहवर्धक है. उन्होंने कहा कि आभूषण बनाने की आधुनिक मशीनों की प्रदर्शनी में राज्य के कारीगरों को नयी तकनीक से आधुनिक मशीनों की जानकारी मिलेगी.
यहां के कारीगर कम कीमत पर जेवर तैयार करेंगे व दूसरे राज्यों के विक्रेता प्रदेश में आकर यहां से कारोबार चलायेंगे. प्रदर्शनी में विधान पार्षद शिव प्रसन्न यादव को देखने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भी ज्वेलरी खरीदने आये हैं. इस पर उपस्थित लोगों ने ठहाका लगाया. मौके पर पर जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक सह विधान पार्षद ललन सर्राफ, जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कमल नोपानी, स्वर्णकार समाज विकास व शोध संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा व महासचिव अशोक कुमार वर्मा उपस्थित थे.
एक ही छत के नीचे ब्रांडेड कंपनियों की ज्वेलरियां
स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के तत्वावधान में पाटलिपुत्र एग्जोटिका में लगे तीन दिवसीय भव्य ज्वेलरी प्रदर्शनी में एक ही छत के नीचे तमाम कंपनियों की ब्रांडेड ज्वेलरियां मिलेंगी. आयोजक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में सैकड़ों ब्रांडेड कंपनियां आ रही हैं. प्रदर्शनी को तीन भागों में बांटा गया है. पहला बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी), दूसरा बिजनेस टू कंज्यूमर (बी2सी) तथा तीसरा बिजनेस टू मशीन (बी2एम).
बिजनेस टू बिजनेस व बिजनेस टू मशीन के स्टॉल कारोबारियों के लिए सातवें तल्ले पर तथा बिजनेस टू कंज्यूमर के स्टॉल होटल के तीसरे तल्ले पर लगे हैं. प्रदर्शनी के माध्यम से बिहार के कारीगरों को बी2एम तकनीक से प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि यहां कारीगर भी कम लागत में अच्छे से अच्छे मशीनरी जेवर तैयार कर सकें. इससे यहां के स्वर्ण व्यवसायी कोलकाता,मुंबई,दिल्ली व बनारस न जा कर बिहार में ही अपना माल बनवा सकेंगे.
वर्मा ने बताया कि बिहार में पहली बार इतनी भव्य प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा ने बताया कि हमारे संगठन के प्रयास से स्वर्ण कारीगरी को शिल्पकारी का दर्जा मिला. अब केंद्र व राज्य सरकार बिहार के स्वर्ण व्यवसायियों खास कर कारीगरों को बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराकरस्वर्ण व्यवसाय हब बनाने की ओर अग्रसर करे.