पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार के सपनों को साकार करने में कलमजीवियों की अहम भूमिका है. इसी सोच के साथ जदयू ने कलमजीवी प्रकोष्ठ का गठन किया है. महाराणा प्रताप भवन में प्रकोष्ठ की बैठक में सांसद ने कहा कि आम लोग उसी दल को वोट करें, जो उनके बारे में सोचता है.
एनडीए की सरकार में जदयू ने अपने कोटे से कलमजीवियों को मंत्री बनाया, पर भाजपा ने दो विधायक रहने के बावजूद मंत्री नहीं बनाया. प्रदेश महासचिव प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि जो व्यक्ति कलमजीवी को संरक्षित करेगा, कलमजीवी उनके साथ होंगे. भाजपा में बोली व कर्म अलग होने के कारण ही उस दल को छोड़ने को विवश हुआ. उस पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है.
जो लोग ढोल पीट रहे हैं, उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता देखनी चाहिए. मौके पर सुशील वर्मा, अमरेंद्र मिश्र, डा ज्योति प्रकाश, रश्मि श्रीवास्तव, अरूण वर्मा, कंचन गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे.