आंदोलन में शामिल लोगों ने व्यापारियों व आम लोगों की सुरक्षा देने मे विफल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा. आंदोलन में संतोष चौरसिया, ललन गुप्ता, दिलीप चौधरी, संतोष जायसवाल, देव नारायण सिंह, माधव प्रसाद, जगन्नाथ प्रसाद, मनोज वर्मा, राजेश पंडित, पिंटू पासवान व मुकेश अग्रहरि शामिल थे.
Advertisement
काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध
पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र में 26 लाख रुपये लूट के मामले में शनिवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यापारियों पर हो रहे हमले, लूट व बढ़ते आपराधिक घटनाओं से नाराज व्यापारियों ने काला बिल्ला लगा विरोध जताया. वैश्य जागृति परिषद के संयोजक राजेश साह के नेतृत्व में पूरब दरवाजा मोड़ पर व्यापारियों ने […]
पटना सिटी: चौक थाना क्षेत्र में 26 लाख रुपये लूट के मामले में शनिवार को व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा. व्यापारियों पर हो रहे हमले, लूट व बढ़ते आपराधिक घटनाओं से नाराज व्यापारियों ने काला बिल्ला लगा विरोध जताया. वैश्य जागृति परिषद के संयोजक राजेश साह के नेतृत्व में पूरब दरवाजा मोड़ पर व्यापारियों ने काला बिल्ला लगा प्रदर्शन किया, जबकि हाजीगंज व पूरब दरवाजा समेत अन्य जगहों पर घूम-घूम कर काला बिल्ला लगाया.
तीन संदिग्ध हिरासत में
इधर, घटना को 36 घंटे होने को हैं. हालांकि, लूटकांड के बाद शुक्रवार की देर रात तक हुई छापेमारी के दरम्यान पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले में अभी छानबीन चल रही है. लूटकांड के उद्भेदन के लिए गठित पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement