योजनाओं के संचालन में मनमानी का आरोप चेवाड़ा. प्रधानाध्यापक की मनमानी व विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता से नाराज मध्य विद्यालय बेलछी के अध्यक्ष उमेश रजक ने बीडीओ से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी किरण कुमारी न तो समय से कभी विद्यालय आती हैिं और ना ही मध्याह्न भोजन ठीक से चलाती है. सारा काम फर्जी तरीके से कागजों पर पूरा कर लेती हंै. विद्यालय से संबंधित किसी भी तरह की योजना की जानकारी नहीं देती है. अध्यक्ष की सहमति के बिना ही सारा काम करती हंै. महिला प्रभारी रहने के कारण ग्रामीण सोच कर भी कुछ नहीं बोलते हैं. गांव में रहने के कारण अधिकारी भी जांच में नहीं जाते हैं. इसकी शिकायत कई बार अधिकारी से किया गया पर कोई फर्क नहीं पड़ा. शनिवार को 10 बजे तक प्रधानाध्यापक विद्यालय नहीं पहुंची थी, जिसके कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन भी नहीं दिया गया, जिसके कारण बच्चे को भूखे ही जाना पड़ा. अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में जब एचएम से पूछा तो उन्होंने कहा कि वे प्रभारी है, जो मन में होगा वहीं करेंगी.इस बाबत प्रधानाध्यापक किरण कुमारी ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. एमडीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है शनिवार को मौसम खराब रहने के कारण भोजन नहीं बनाया जा सका था.
BREAKING NEWS
एचएम की मनमानी से नाराज अध्यक्ष ने की शिकायत
योजनाओं के संचालन में मनमानी का आरोप चेवाड़ा. प्रधानाध्यापक की मनमानी व विद्यालय में बरती जा रही अनियमितता से नाराज मध्य विद्यालय बेलछी के अध्यक्ष उमेश रजक ने बीडीओ से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है. अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी किरण कुमारी न तो समय से कभी विद्यालय आती हैिं और ना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement