Advertisement
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध
स्वामी सहजानंद सरस्वती का 65 वीं पुण्यतिथि मनी बिहटा : शुक्रवार को बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में बिहार राज्य किसान सभा के तत्वावधान में स्वामी जी की 65वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी.मौके पर स्वामी अग्रनंद चौधरी सहजानंद के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर […]
स्वामी सहजानंद सरस्वती का 65 वीं पुण्यतिथि मनी
बिहटा : शुक्रवार को बिहटा के स्वामी सहजानंद सरस्वती आश्रम में बिहार राज्य किसान सभा के तत्वावधान में स्वामी जी की 65वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनायी गयी.मौके पर स्वामी अग्रनंद चौधरी सहजानंद के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर डॉ डीएन दिवाकर (निदेशक एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट), अशोक प्रसाद सिंह , डॉ आनंद कुमार व डॉ सत्यजीत ने सभा को संबोधित
करते हुए कहा कि स्वामी जी बिहटा की पावन धरती पर देवता के रूप में अवतरित हुए थे.1927 में पश्चिमी जिला किसान सभा और 1929 में बिहार राज्य किसान सभा का स्थापना कर उन्होंने अंगरेजों द्वारा जारी काश्तकारी बिल का जम कर विरोध किया था. आज भी स्वामी जी पर दुनिया भर के देशों में शोध हो रहा है.
उन्होंने किसानों की लड़ाई लड़ी व मजदूरों को नयी ऊर्जा दी, लेकिन आज का किसान उनको भूलता जा रहा है. वहीं, किसानों ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश- 2015 का विरोध किया. किसानों ने कहा कि यह अध्यादेश अंगरेजी हुकूमत में 1894 में बनाये गये कानून से भी ज्यादा क्रूर एवं किसान विरोधी है. सरकार अगर यह भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस नहीं लेती है, तो किसान आंदोलन कर सरकार की नींद हराम कर देंगे. मौके पर रवींद्र सिंह, नारायण स्वामी, श्यामल कुमार, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement