संवाददाता,पटनाविपक्षी पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को विपक्षी गुट के पार्षद विनय कुमार पप्पू व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन मेयर अफजल इमाम को सौपेंगे. आवेदन मिलने के बाद मेयर को पंद्रह दिन के भीतर अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक की तिथि तय कर नगर आयुक्त के माध्यम से पार्षदों को इसकी सूचना देनी होगी. मेयर द्वारा तिथि तय नहीं किये जाने पर पंद्रह दिनों के बाद आयुक्त इस पर निर्णय लेंगे. विपक्षी पार्षदों ने अपने पक्ष में 40 पार्षदों के साथ होने का दावा किया है. गौरतलब है कि तीन साल पहले मेयर अफजल इमाम ने दोबारा मेयर की कुरसी संभाली थी. दो साल पूरा होने पर पिछले साल भी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. इस साल भी दस जून को एक साल की समयावधि पूरी होने पर विपक्षी पार्षदों ने एक बार फिर खेमेबंदी करते हुए पूरे ताकत के साथ अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा कर दी है.
विपक्षी पार्षद आज मेयर को सौंपेंगे अविश्वासपत्र
संवाददाता,पटनाविपक्षी पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी पूरी कर ली है. शनिवार को विपक्षी गुट के पार्षद विनय कुमार पप्पू व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता के नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन मेयर अफजल इमाम को सौपेंगे. आवेदन मिलने के बाद मेयर को पंद्रह दिन के भीतर अविश्वास प्रस्ताव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement