पटना के 15 पॉजिटिव केस मिले
पटना : डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन नये केस पाये जा रहे हैं. शनिवार को भी डेंगू के 44 केस मिले हैं. पीएमसीएच में 18 मरीज, एनएमसीएच में 13, जगदीश मेमोरियल में पांच और सुश्रुत हॉस्पिटल, पटना सिटी में आठ मरीजों का इलाज चल रहा है.
भरती होनेवाले मरीजों में भोजपुर, नालंदा, नवादा, रोहतास, बक्सर, मुजफ्फरपुर, हजारीबाग, बेतिया आदि जगहों के मरीज शामिल हैं. शनिवार को कुल 21 पॉजिटिव केस मिले हैं. पटना के ही 15 पॉजिटिव केस हैं. कुम्हरार के तीन मरीज, खगौल के एक मरीज, राजेंद्र नगर, भूतनाथ रोड, गायघाट रोड, एनी बेसेंट रोड व हनुमान नगर के एक –एक मरीज हैं. वहीं गर्दनीबाग, गुलजारबाग व बाढ़ के दो–दो मरीज शामिल हैं. सिविल सजर्न कार्यालय ने इस बात की पुष्टि की है.
अब तक कुल 594 केस मिले हैं. इनमें 407 पॉजिटिव केस मिले हैं. जबकि 187 केस संदिग्ध हैं. वहीं पटना में 202 केस मिले हैं. इसमें 111 पॉजिटिव केस और 91 संदिग्ध केस मिले हैं. इधर, डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से पीएमसीएच में डेंगू वार्ड फुल हो गया है. स्थिति यह हो गयी कि ऐसे मरीजों को दूसरे वार्ड में भरती किया जा रहा है.