18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या है किताब में, संशोधित

आपात काल की जेल डायरी, पूर्व में प्रकाशित लेख और विधानसभा में दिये गये भाषणों का संकलन है. किताब के अस्सी पन्नों में जेल डायरी लिखी गयी है. यह इमरजेंसी के बारे में प्रामाणिक दस्तावेज साबित होगा. पुस्तक में बताया गया है कि आपातकाल क्या था. इस दौरान क्या-क्या हुआ. इसमें जेल में मिली यातना, […]

आपात काल की जेल डायरी, पूर्व में प्रकाशित लेख और विधानसभा में दिये गये भाषणों का संकलन है. किताब के अस्सी पन्नों में जेल डायरी लिखी गयी है. यह इमरजेंसी के बारे में प्रामाणिक दस्तावेज साबित होगा. पुस्तक में बताया गया है कि आपातकाल क्या था. इस दौरान क्या-क्या हुआ. इसमें जेल में मिली यातना, लिखे गये पत्रों का उल्लेख है. राबड़ी देवी के शासन काल में विधानसभा में जंगलराज कहे जाने संबंधी भाषण, लालू प्रसाद का शासन काल के बारे में जानकारी और झारखंड के अलग होने के समय बिहार विधानसभा में दिया गया भाषण जिसमें कहा था कि यह विभाजन बिहार के लिए वरदान साबित होगा, की चर्चा है. चारा और अलकतरा घोटाले की परत दर परत कहानी. मंडल कमीशन और आरक्षण को लेकर उनके लेख, उर्दू को दूसरी राजभाषा बनाने के दिनों की चर्चा भी इस किताब में अंकित है. इसके अतिरिक्त आसाम आंदोलन, विवाह के मौके पर अटल बिहारी बाजपेयी का आना और उनका संबोधन, जरनैल सिंह भिंडरवाला से मुलाकात और मौन तोड़ने का अनुरोध करने गये विनोबा भावे के आश्रम में गुजारे वक्त का बड़ा ही मार्मिक और रोचक वर्णन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें